Health

Lemon Grass Essential Oil As High Cholesterol Lowering Diet Prevents Heart Attack | Cholesterol: इस खास तेल से हाई कोलेस्ट्रॉल पर लगेगी लगाम, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका



Cholesterol Lowering Essential Oil: भारत के ज्यादातर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) की परेशानी का सामना कर रहे हैं, इसकी वजह से मोटापा (Obesity), डायबिटीज (Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), हार्ट अटैक (Heart Attack), कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease) और ट्रिपल वेसल डिजीज (Triple Vessel Disease) जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह है कि हम एक्सरसाइज (Exercise) में कमी करते हैं और साथ ही ऑयली फूड्स का सेवन जरूरत से ज्यादा करते हैं. 
इस तेल की मदद से कम होगा कोलेस्ट्रॉल
अगर आपको हम कहें कि एक ऑयल की मदद से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) को कम किया जा सकता है तो शायद आप हैरान हो जाएंगे. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ‘निखिल वत्स’ (Nikhil Vats) ने ZEE NEWS को बताया कि लेमनग्रास ऑयल (Lemon Grass Oil) की मदद से कोलेस्ट्रॉल पर लगाम लगाई जा सकती है. 
 

बड़े काम की चीज है लेमनग्रास ऑयललेमनग्रास एसेंशियल ऑयल (Lemon Grass Essential Oil) का इस्तेमाल आमतौर पर रेसेपीज में फ्लेवर देने के लिए किया जाता है ये न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के लेवल को कम करता है बल्कि इससे नेचुरल तरीके से बॉडी हील भी हो जाती है. 
क्यों फायदेमंद है लेमनग्रास ऑयल?लेमनग्रास ऑयल (Lemon Grass Oil) में टेरपेनॉइड (Terpenoid) कंपाउंड पाया जाता है, मिसाल के तौर पर गेरनिऑल (Geraniol) और साइट्रल (Citral), जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) यानी एलडीएल (LDL) का दुश्मन समझा जाता है.
कैसे करें लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल?लेमनग्रास ऑयल (Lemon Grass Oil) का इस्तेमाल आमतौर पर एसेंशियल ऑयल की तरह नहीं किया जाता, आप इसका यूज लेमनग्रास चाय (Lemon Grass Tea) की तरह कर सकते हैं. अगर आप भोजन की तरह इसको यूज करना चाहते हैं तो हर दिन इसकी 2 से 3 बूंद ही खाने में फ्लेवर के तौर पर इस्तेमाल करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top