Sports

MSK Prasad said Rahul Dravid can be India’s new coach, MS Dhoni may serve as mentor |पूर्व सेलेक्टर का बड़ा दावा, Anil Kumble नहीं ये दिग्गज बनेगा नया कोच, मिलेगा MS Dhoni का साथ



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वहीं बीसीसीआई के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. वहीं रवि शास्त्री भी वर्ल्ड कप के बाद कोच का पद छोड़ देंगे. 
टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच 
बीसीसीआई के पूर्व मुख्य सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सुझाव दिया है कि रवि शास्त्री के मुख्य कोच की अवधि खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका के प्रबल दावेदार हैं. शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका 2017 से निभा रहे हैं और हो सकता है कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप कप के बाद कोच के भूमिका में नहीं दिखे क्योंकि उनकी कोच की अवधि खत्म हो रही है.
धोनी के साथ द्रविड़ करें काम
प्रसाद ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि मेरे दिल में यह भावना थी. मुझे हाल ही में मेरे सहयोगियों ने चुनौती दी थी कि निश्चित रूप से रवि भाई के युग के बाद, एमएस को एक मेंटर की भूमिका में और राहुल द्रविड़ को एक कोच के रूप में देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहा था, तब मैंने अपने साथी कमेंटेटरों के साथ ये चर्चा की थी. मुझे लग रहा है कि जिस तरह राहुल को खेल के बारे में काभी अनुभव है रवि भाई के बाद वह भारतीय टीम के लिए काफी मुल्यवान होने वाले हैं.
टीम इंडिया के लिए होगा वरदान
प्रसाद ने कहा, ‘एक कोच के रूप में राहुल, मेंटर के रूप में एमएस भारतीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम के लिए एक वरदान साबित होंगे. दोनों ही शांत और मेहनती हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी खिलाड़ी फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ज्यादा तर राहुल द्वारा तैयार किए गए हैं. कुछ बहुत ही शानदार और अद्भुत होने जा रहा है. अगर राहुल कोच और धोनी मेंटर नहीं बनेंगे तो मुझे बहुत निराशा होगी.’
 
 



Source link

You Missed

Farmer brutally murdered, daughters assaulted by BJP leader in MP's Guna over land dispute
Top StoriesOct 27, 2025

मध्य प्रदेश के गुना में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता ने किसान की हत्या कर दी और उसकी बेटियों के साथ बलात्कार किया

गुना जिले के गनेशपुरा गांव में एक शांतिपूर्ण जीवन जीने वाले किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या का मामला…

SC refuses to entertain PIL seeking star rating of cars on basis of fuel efficiency, CO2 emission
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ईंधन की कार्यक्षमता और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के आधार पर कारों को स्टार रेटिंग देने की मांग वाली पीआईएल को नामंजूर कर दिया।

भारत में वाहनों के लिए स्टार रेटिंग की मांग भारत में वायु प्रदूषण की गंभीरता के बावजूद, कई…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 27, 2025

केवल 40 दिन में तैयार होने वाली इस सब्जी को साग कहा जाता है जो 7 बार मुनाफे का अवसर प्रदान कर सकती है! अभी इसकी बुवाई करें

सोया साग की खेती से किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं सोया साग एक कम समय और लागत…

Inclined to entrust CBI with investigation of all digital arrest cases: Supreme Court
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने सभी डिजिटल गिरफ्तारी मामलों की जांच के लिए सीबीआई को विश्वास देने के लिए प्रवृत्त है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह डिजिटल गिरफ्तारी के मामलों की जांच के लिए…

Scroll to Top