India vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होना है. इससे महज दो दिन पहले ही बड़ी खबर सामने आई. साउथ अफ्रीका के धाकड़ पेसर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) चोट के कारण पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
एनगिडी को लगी मोच
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि टीम के पेसर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) बाएं टखने में मोच के कारण इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. लुंगी एनगिडी को 10 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले दो टी20 मैचों में खेलना था, लेकिन अब सीएसए की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. अब इस तेज गेंदबाज का 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है.
रिप्लेसमेंट का ऐलान
सीएसए ने एक बयान में कहा, ’27 वर्षीय लुंगी एनगिडी को टीम से रिलीज कर दिया गया है. प्रोटियाज मेडिकल टीम की देखरेख में वह रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.’ तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) को एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हेंड्रिक्स ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. वह साउथ अफ्रीका के लिए 19 टी20 मैच खेल चुके हैं.
ऐसा है शेड्यूल
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा डरबन से शुरू होगा, जहां टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 12 दिसंबर को ग्केबेरहा में दूसरा और जोहानिसबर्ग में तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को होगा. जोहानिसबर्ग में ही 17 दिसंबर को पहला वनडे होगा. दूसरा वनडे 19 को ग्केबेरहा और अंतिम वनडे पार्ल में 21 दिसंबर को होगा. सेंचुरियन में 26 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में शुरू होगा.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपडेटेड टीम : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज , डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.
Global power shifts make US engagement and China management tougher for India: Jaishankar
At the same time, Jaishankar’s reference to managing China points to a challenge that is both structural and…

