Health

High BP: If husband or wife has high blood pressure then their partner will also suffer from same problem | High BP: पति या पत्नी में किसी को भी हो हाई ब्लड प्रेसर, तो पार्टनर तुरंत हो जाए सतर्क



यदि पति-पत्नी में से कोई एक हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है तो दूसरे को भी यह समस्या हो सकती है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल से प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. अध्ययन के दौरान अमेरिकी विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने 2015 और 2019 के बीच चीन, भारत, अमेरिका और इंग्लैंड में हजारों दंपत्तियों का आंकड़े का विश्लेषण किया.
शोधकर्ताओं ने पाया कि यदि पति या पत्नी को हाई ब्लड प्रेशर था, तो उन्हें भी यही समस्या होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक थी, जिनका विवाह बिना किसी शर्त के हुआ था. भारत और चीन में यह संभावना सबसे ज्यादा थी, जहां 19 और 26% दर्ज किया गया. वहीं, इंग्लैंड और अमेरिका में इसकी संभावना 9% अधिक देखी गई.क्या बोले एक्सपर्टशोधकर्ता चिहुआ ली ने बताया कि हमारे निष्कर्ष विवाहित जोड़े के स्वास्थ्य देखभाल मार्गदर्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यदि एक पार्टनर को हाई ब्लड प्रेशर है, तो दूसरे को भी अपने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवानी चाहिए. अध्ययन में पाया गया कि इंग्लैंड में पति-पत्नी या साझेदार दोनों को हाई ब्लड प्रेशर होने की व्यापकता लगभग 47% थी. वहीं अमेरिका में 38 फीसदी, चीन में 21 फीसदी और भारत में 20 फीसदी देखी गई. शोधकर्ताओं के मुताबिक अमेरिका में 50 साल से ऊपर के 35 फीसदी दंपति हाई ब्लड प्रेशर के शिकार मिले.
हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली समस्याएंहाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो दिल की बीमारी, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है. हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और दवाइयों का उपयोग किया जा सकता है. अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच हाई ब्लड प्रेशर एक सामान्य समस्या है. यदि आपके पति या पत्नी को हाई ब्लड प्रेशर है, तो आपको भी अपने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवानी चाहिए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top