Health

Lehsun ki Madad se door honge masse Remove Mole On Face With The help of Garlic Warts | Warts: किचन के इस मसाले की मदद से गायब होंगे मस्से, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका



How To Remove Warts From Face: हम लोग अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की कोशिशें करते हैं, लेकिन अगर फेस पर मस्से निकल आएं तो इसकी वजह से फेशियल ब्यूटी पर बुरा असर पड़ता है. आमतौर पर त्वाचा में मेलानिन (melanin) के ज्यादा होने के कारण चेहरे पर बड़े मस्से निकल आते हैं, तो कई लोगों को पैदाइश के वक्त से इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो इसके लिए आप घर में यूज होने वाली सब्जी लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके साथ आपको कुछ चीजों को भी मिक्स करना होगा, तभी फायदा मिलेगा.
लहसुन की मदद से गायब होंगे मस्से
लहसुन का इस्तेमाल करके आप चेहरे और गर्दन पर मौजूद मस्से को रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए लहसुन को छीलकर तीन या चार कलियां अलग कर लें. फिर इन कलियों को छुरी की मदद से छोटें-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर मस्से पर रखकर बैंडेज को चिपका दें. करीब 5 से 6 घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और आखिर में साफ पानी से फेसवॉश कर लें. अगर रेगुलर इस विधि को अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे. 

लहसुन के साथ मिला लें ये 2 चीजें
1. लहसुन और प्याजचेहरे से मस्से हटाने के लिए लहसुन के साथ प्याज को मिक्स किया जा सकता है. इन दोनों को पहले अच्छी तरह पीस लें और फिर इसका रस निचोड़ दें. अब इसे रुई की मदद से मस्से पर लगाएं और तकरीबन 20 से 30 मिनट तक रहने दें. आखिर में साफ पानी से चेहरे को धो लें. 
2. लहसुन और कैस्टर ऑयलकैस्टर ऑयल को आमतौर पर हेयर ग्रोथ और बालों की मजबूती के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप अगर इसे लहसुन के साथ यूज करेंगे तो जिद्दी मस्से भी गायब हो जाएंगे. इसके लिए 2 से 3 लहसुन की कलियां लें और उसमें अरंडी के तेल की कुछ बूंदे मिक्स कर लें. रात को सोते वक्त एफेक्टेड एरियाज में लगा लें और सुबह के वक्त पानी से धो लें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top