Sports

Steve Smith Retirement speculations just like david warner from test his manager reacts | डेविड वॉर्नर की तरह संन्यास ले रहे हैं स्टीव स्मिथ? अब मैनेजर ने किया रिएक्ट



Steve Smith Retirement : मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों पर उनके ही मैनेजर ने विराम लगा दिया है. उनके मैनेजर ने दावा किया गया है कि स्मिथ टीम के अपने साथी डेविड वॉर्नर (David Warner) की तरह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
स्मिथ के मैनेजर ने किया कन्फर्मऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को लगता है कि वह अब भी इस खेल में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं. लंबे समय से स्मिथ के मैनेजर की भूमिका निभा रहे वॉरेन क्रेग ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि वॉर्नर ने अगले साल की शुरुआत में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की इच्छा जाहिर की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 जनवरी 2024 से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी.
संन्यास की थी चर्चा
इस तरह की चर्चा थी कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद स्मिथ भी संन्यास ले सकते हैं. न्यू साउथ वेल्स के इस बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में औसत अपने युग के बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है लेकिन मौजूदा सत्र में उन्हें बड़ी पारियां खेलने के लिए जूझना पड़ा है. स्मिथ ने 102 टेस्ट मैचों के अभी तक के करियर में 32 शतक जड़ते हुए 58.61 की औसत से 9320 रन बनाए हैं. 
स्मिथ ने जीती है हर ट्रॉफी
क्रेग ने हालांकि इन अटकलों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने क्रेग के हवाले से कहा, ‘इस समय मैं इसे (संन्यास की चर्चा) खारिज कर सकता हूं. वह अब भी उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं.’ 34 साल के इस बल्लेबाज ने अपने शानदार करियर के दौरान हर ट्रॉफी जीती है जिसमें एशेज (3 बार), वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2023), टी20 वर्ल्ड कप (2021) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023) शामिल है. 
सामने है बड़ी उपलब्धि
इस साल स्मिथ ने 17 पारियों में 34.53 की औसत से सिर्फ 518 रन बनाए हैं. वह 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं और वह इस मौके से चूकना नहीं चाहते. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में एलेन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. स्मिथ ने हाल में संपन्न वनडे विश्व कप की 10 पारियों में 2 अर्धशतक से 33.55 की औसत से 302 रन बनाए थे. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top