Uttar Pradesh

16 दिसंबर को सूर्य बनाएंगे राज लक्षण राजयोग! इन 5 राशि के जातकों पर होगी धनवर्षा, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर को सूर्य ग्रह धनु राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से कई वर्षों बाद अद्भुत संयोग का भी निर्माण होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह जब धनु राशि में गोचर करेंगे तो गुरु जो पहले से मेष राशि में चल रहे हैं सूर्य को अपनी नवम दृष्टि से देखेंगे. गुरु की सूर्य पर शुभ दृष्टि होने से और सूर्य के साथ गुरु के नाम पंचम योग रहने से राजलक्षण राजयोग का निर्माण होगा.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे. जहां मेष राशि में चल रहे गुरु के साथ राजलक्षण राजयोग का निर्माण होगा. हालांकि इस गोचर के वक्त मेष राशि में विराजमान गुरु धनु राशि में आए सूर्य को नवम दृष्टि से भी देखेंगे. जिससे राज लक्षण राज योग बनेगा जो कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत संयोग बना रहा है. जिसका प्रभाव 5 राशि के जातकों पर ज्यादा देखने को मिलेगा.राजलक्षण राजयोग किसी भी इंसान को रंक से राजा बना सकता है.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए करियर में मनचाहा सफलता मिलेगा. समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. साथ ही पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बनेंगे, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को राजा जैसा फल मिलेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और रिश्तो में पहले से अधिक रिश्ते मजबूत होंगे. परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए राजलक्षण राजयोग से पूरे साल धन की कोई कमी नहीं रहेगी. नई योजना बना रहे जातकों को उत्तम परिणाम हासिल होंगे. नौकरी करने वाले जातकों को सीनियर का साथ मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए नया साल नई उम्मीद लेकर आएगा. निवेश करने वाले जातकों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे. परिवार में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा, आय के नए साधन प्रशस्त होंगे.

सिंह राशि : राज लक्षण राजयोग बनने से सिंह राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी, करियर में सफलता की योग्य बनेंगे. बीमारी से परेशान होने वाले जातकों को बीमारियों से जल्द मुक्ति मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. सरकारी नौकरी पाने में सफलता के योग बन रहे हैं.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 19:00 IST



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top