Uttar Pradesh

2014 के बाद पीलीभीत में क्यों बदहाल हुआ ‘बान कारोबार’! बेरोजगार हो गए हुनरमंद कारीगर



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत शहर को आज बांसुरी व टाइगर्स के लिए जाना जाता है. कुछ सालों पहले तक बान कारोबार भी पीलीभीत की पहचान हुआ करता था. लेकिन वक्त के साथ ये कारोबार लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया है. वर्तमान में महज कुछ परिवार ही इस कारोबार को कर रहे हैं.

पीलीभीत जिले को बान और बांसुरी का शहर कहा जाता था. लेकिन गुजरते वक्त के साथ दोनों ही कारोबारों में दुश्वारियां आने लगी. बांसुरी कारोबार को तो ODOP (एक जिला एक उत्पाद) के तहत में लिस्ट होने के बाद कुछ राहत ज़रूर मिली लेकिन बान कारोबार लगभग खत्म होने की कगार पर है. एक समय पर जहां जिलेभर के हजारों परिवार इस कारोबार से जुड़े थे वहीं आज महज कुछ परिवार ही बान कारीगरी कर रहे हैं. ऐसे में अब चारपाई में बुनाई के लिए बान की जगह प्लास्टिक की रस्सियों ने ले लिया है.

ये बना कारोबार की बदहाली का कारणबान कारोबार की बदहाली पर जानकारी देते हुए शहर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री ने बताया कि दरअसल, जिस घास से बान बनाया जाता है. वह जंगलों में पाई जाती है. ऐसे में बान कारीगर जंगलों से ही घास लाकर इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन 2014 में पीलीभीत के जंगलों को टाइगर रिजर्व का दर्जा दे दिया गया. ऐसे में जंगल से घास लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया. कच्चा माल न मिल पाने की वजह से कारोबार प्रभावित होने लगा. वहीं प्लास्टिक की रस्सियों का बढ़ता चलन भी बान कारोबार के लिए काल साबित हुआ है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 21:48 IST



Source link

You Missed

Esha Deol says father Dharmendra is stable and recovering amidst news of his demise
EntertainmentNov 11, 2025

ईशा देवोल ने कहा है कि उनके पिता धर्मेंद्र की स्थिति स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं, इसके बीच उनके निधन की खबरें आ रही हैं।

भारतीय सिनेमा के एक महान कलाकार धार्मेंद्र का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आने…

As PM Modi visits Bhutan, Congress recalls Nehru's visit when he trekked to Paro
Top StoriesNov 11, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे के दौरान कांग्रेस ने नेहरू के उस दौरे की याद दिलाई जब उन्होंने पारो तक पैदल यात्रा की थी

भारत और भूटान के बीच विशेष संबंध के दिशा निर्देश के लिए प्रधानमंत्री का यह असाधारण दौरा लगभग…

India tells UNSC it has suffered from cross-border terror, illicit arms trafficking
Top StoriesNov 11, 2025

भारत ने UNSC को बताया कि उसने सीमा पार से आतंकवाद और अवैध हथियार व्यापार से पीड़ित हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने अपने सीमाओं के पार अवैध हथियारों के तस्करी के माध्यम से किए गए पारस्परिक…

Scroll to Top