Sports

Colin Munro 99 not out in 61 balls big bash league brisbane heat vs melbourne stars | 36 साल की उम्र लेकिन बल्ले में धार बरकरार, इस ओपनर ने 61 गेंदों पर ठोक दिए 99 रन



Brisbane Heat vs Melbourne Stars: न्यूजीलैंड के धुरंधर कोलिन मुनरो (Colin Munro) भले ही 2020 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले में धार बरकरार है. 36 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने गुरुवार को बिग बैश लीग (BBL) के मुकाबले में गदर काट दिया. उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए इस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.
ब्रिसबेन में मुनरो का धमालसाल 2012 में टी20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले कोलिन मुनरो (Colin Munro) ने ब्रिसबेन के मैदान पर धमाल मचा दिया. उन्होंने बिग बैश लीग के मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए ओपनिंग की और 61 गेंदों पर नाबाद 99 रन बना दिए. इस दौरान मुनरो ने 9 चौके और 5 छक्के जड़े. मुनरो ने कप्तान उस्मान ख्वाजा (28) के साथ पहले विकेट के लिए 66 जबकि मार्नस लाबुशेन (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े.
हीट की 103 रनों से बड़ी जीत
मुनरो की धमाकेदार पारी की बदौलत ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए. इसके बाद मेलबर्न स्टार्स टीम 15.1 ओवर में महज 111 रन पर ऑलआउट हो गई. हिल्टन कार्टराइट 33 रन बनाकर मेलबर्न टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. मिचेल स्वेप्सन ने 3.1 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, माइकल नेसर और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ऐसा है मुनरो का करियर
कोलिन मुनरो ने अभी तक एक टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1271 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनका बल्ला जमकर आग उगलता है. उन्होंने इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़ते हुए 1724 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 2 पारियों में केवल 15 रन बनाए. इतना ही नहीं, उन्होंने टेस्ट में 2, वनडे में 7 और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट लिए.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top