Uttar Pradesh

Chhatrapati Shivaji Maharaj’s Hindavi Swarajya Yatra reached Agra from Madhya Pradesh – News18 हिंदी



हरिकांत शर्मा/आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शिवाजी महाराज की 350वें राज्य अभिषेक तिथि को लेकर ”हिंदवी स्वराज्य यात्रा” का स्वागत आगरा किले के ठीक सामने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किया गया. ये यात्रा मध्य प्रदेश के रायगढ़ क़िले से प्रारम्भ होकर ग्वालियर धौलपुर, सैया होती हुई बुधवार सुबह आगरा पंहुची. जहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा इस यात्रा का जोरदार फूलमालाओं और ढोल बजाकर स्वागत किया गया. यह यात्रा आगरा मथुरा होते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली अधिवेशन स्थल पर पंहुचेगी.

इस यात्रा के साथ रायगढ़ से आए यात्रा प्रमुख अम्बादास मेंवहानकर ने बताया यह यात्रा28 नवंबर रायगढ़ से शुरू हुई है. जहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक किया गया था. यह छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 साल है. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना को भी 75 साल पूरे हुए हैं. इसी के उपलक्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरव गाथा जन जन तक पहुंचाने के लिए हिंदवी स्वराज यात्रा का शुभारंभ किया है. यात्रा दुर्ग रायगढ़ से 1500 किलोमीटर से चलकर दिल्ली पहुंचेगी. इस यात्रा के जरिए लोगों में छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज के सपने को जन-जन तक पहुंचाएंगे. हमारा यह भी प्रयास है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का हिंदवी स्वराज का सपना भारतवर्षों के लिए उत्सव की तरह बने.

आगरा शहर से है शिवाजी का गहरा नाताअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आगरा शहर से गहरा नाता रहा है. आगरा किला वह जगह है जहां पर औरंगजेब ने अपने नापाक मंसूओं को अंजाम देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को छल से कैद करके रखा लिया था. नई रिसर्च में यह भी सामने आया है कि शिवाजी महाराज को कोठी मीना बाजार स्थित एक कोठी में भी कुछ दिन के लिए रखा गया था .लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज अपनी सूझबूझ के बलबूते पर औरंगजेब जैसे आक्रांत को चकमा देकर कैद से निकल गए. यहां से निकलने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने यहां से निकलने के बाद भारत मेंहिंदवी स्वराज की स्थापना की. यह गर्व की बात है खासकर युवाओं को छात्रवृत्ति शिवाजी महाराज की गौरव गाथाएं जाननी चाहिए.
.Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 21:45 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top