Uttar Pradesh

Makeup Tips: मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल, मिलेगा एकदम परफेक्ट लुक, यहां जानें



निखिल त्यागी/सहारनपुर: विवाह, पार्टी, जन्मदिन, त्यौहार आदि में महिलाएं खुद को सुंदर दर्शाने के लिए ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराती हैं. ग्लैमर के इस दौर में सेलून का काम करने वाली महिलाएं खुद का स्वरोजगार चला रही है. इस समय शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. महिलाएं आयोजनों में शामिल होकर अपना ग्लैमर दिखाने के लिए तरह-तरह के ड्रेस की खरीदारी कर रही हैं. साथ ही चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल भी करती हैं. सहारनपुर की नामचीन एक्सपर्ट ने ग्लैमर दिखने के लिए न्यूड मेकअप (लाइट मेकअप) करने के टिप्स बताए. जिसकी मदद से आप मिनटों में नजर आ सकती हैं हर एक फंक्शन में एकदम खूबसूरत.

सहारनपुर में मुस्कान लग्जरी सेलून की संचालिका पूनम बाली ने बताया कि वर्तमान में मेकअप के जरिये खुद को सुंदर दिखाना प्रत्येक महिला व लड़की की प्राथमिकता रहती है. उन्होंने बताया कि शादी- विवाह, एनिवर्सरी, जन्मदिन आदि मौकों पर लड़की व महिलाये आवश्यक रूप से श्रंगार कराती हैं. पूनम बाली ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में विभिन्न तरह से श्रंगार किया जाता है. वो महिला या लड़की पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का मेकअप कराना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि मेकअप में प्रयोग होने वाला उत्पाद भी श्रंगार को अच्छा दर्शाने के लिए महत्वपूर्ण होता है. किसी उत्पाद के मेकअप करने के बाद त्वचा पर प्रतिकूल असर न करे इस बात का भी ध्यान रखा जाता है.

इन सिंपल स्टेप्स से करें मेकअपपूनम बाली ने बताया कि इस समय सभी महिलाओ वलड़कियों को न्यूड मेकअप कराना पसन्द आ रहा है. ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि न्यूड मेकअप सबसे अधिक प्रचलन में है.इस श्रंगार में चेहरे का पूरा मेकअप होता है, लेकिन यह गहरा श्रंगार दिखाई नही देता है. जैसे हल्के रंग की लिपिस्टिक, आंखों के ऊपर भी हेल रंग का हीआई शेडो प्रयोग किया जाता है. इस श्रंगार में हल्का रंग नजर आता है और चेहरे पर अलग ही लुक दिखाई देती है.

घर बैठे मिलेगा दुल्हन जैसा मेकअपउन्होंने बताया कि ग्राहक को सीधा मेकअप नही किया जाता है, बल्कि पहले उक्त महिला या लड़की की चेहरे पर किसी उत्पाद से साफ करके छोड़ दिया जाता है, उसके बात विभिन्न श्रंगार उत्पादों से मेकअप किया जाता है. पूनम बाली ने बताया कि हमारे यहां न्यूड मेकअप निर्धारित मूल्य पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि एक महिला का न्यूड मेकअप करने में अधिकतम एक घण्टा लग जाता है.
.Tags: Fashion, Local18, Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 17:53 IST



Source link

You Missed

Supreme Court seeks response of Centre, DGCA on PIL seeking independent probe into AI crash
Top StoriesSep 22, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट और डीजीसीए पर एआई के दुर्घटना में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के 12 जून के हादसे के संबंध…

PM Modi unveils infra projects worth over Rs 5,100 crore in Arunachal Pradesh
Top StoriesSep 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक परियोजनाओं का अनावरण किया

इटानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,125.37 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे के परियोजनाओं…

Scroll to Top