Uttar Pradesh

राम मंदिर के कारीगर भी होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, ट्रस्ट ने तैयार की यह रूपरेखा



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. जहां देशभर में विभिन्न धर्म और संप्रदाय के 4000 से ज्यादा संत समाज को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. तो वहीं ढाई हजार विभिन्न क्षेत्र के विशिष्ट लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इतना ही नहीं रामलला के मंदिर को आकार देने वाले मजदूरों को भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित किए जाने की राम मंदिर ट्रस्ट की योजना है.

भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में जहां देश और दुनिया के विशिष्ट और अति विशिष्ट मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के मंदिर में स्थापित होने के मुख्य यजमान होंगे तो वहीं रामलला के मंदिर को आकार देने वाले मजदूरों को भी राम मंदिर ट्रस्ट आमंत्रित करने की योजना और रचना बना रहा है. राम लला के मंदिर में निर्माण में लगे लगभग ढाई सौ मजदूर और सुपरवाइजर को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन में शहीद होने वाले शहीदों के परिजनों को भी राम मंदिर ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित करेगा.

महोत्सव में अभिनेता और संत होंगे शामिलश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदुस्तान के सभी राज्य हिंदुस्तान की सभी भाषाएं, इसके साथ हिंदुस्तान में पूजा पद्धति की जितनी भी परंपरा है, गुरु परंपरा उन सभी परंपरा के संत महंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संतों का बने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 4000 संत इसके अलावा समाज जीवन का हर क्षेत्र खेल जगत, कला जगत, कवि, लेखक, साहित्यकार, अनुसूचित जाति जनजाति घुमंतू जाति सेवा निवृत सेना और पुलिस के अधिकारी इसके अलावा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में देश के राजदूत जो राम जन्मभूमि मंदिर में गौरव अनुभव करते होंगे.

मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों को बुलाया जाएगाचंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा पदम श्री से सम्मानित लोगों को भी बुलाया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे भी परिवार को बुलाया जाएगा जिनके परिवार के व्यक्ति राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए थे. देश के बड़े मंदिरों के संत महंत इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे मजदूर वर्कर और सुपरवाइजर ऐसे ढाई सौ की संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. चंपत राय ने बताया कि समाज जीवन का प्रत्येक क्षेत्र के लोग प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो ऐसा प्रयास है.
.Tags: Local18, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 17:03 IST



Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top