Sports

mushfiqur rahim given out by umpires for handling the ball watch video new zealand vs bangladesh 2nd test | WATCH: टेस्ट क्रिकेट में ‘Handled the Ball’ आउट होने वाले पहले BAN बल्लेबाज बने मुश्फिकुर, वीडियो वायरल



Mushfiqur Rahim ‘handling the ball’ OUT: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आज से पहले टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं दिखा था. दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ‘Handled the Ball’ के चलते आउट हुए. इसके साथ ही वह इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
ऐसे आउट हुए मुश्फिकुर
दरअसल, यह घटना पारी के 41वें ओवर में घटी. 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद का बचाव किया और फिर जब गेंद विकेटों से दूर जा रही थी तो उन्होंने अपने दाहिने हाथ से उसे रोकने का प्रयास किया. भले ही गेंद विकेटों की ओर नहीं जा रही थी, लेकिन क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें आउट करार दिया गया. वह टेस्ट क्रिकेट में गेंद का हाथ से बचाव करते हुए आउट होने वाले आठवें क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2023
बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन
इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों की हालत खस्ता है. न्यूजीलैंड ने मुशफिकुर को मिलाकर पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू ही से दबाव बनाते हुए पहले सात ओवर में सिर्फ आठ रन दिए. बांग्लादेश की पारी का पहला चौका आठवें ओवर में जाहिर हसन ने पटेल की गेंद पर लगाया. जाकिर (8 रन) को सेंटनेर ने मिड आन पर कैच आउट कराया. अगले ओवर में पटेल ने महमूदुल हसन (14) को पवेलियन भेजा. मोमिनुल हक (5) को पटेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वहीं, पहले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सेंटनेर की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया. मैदानी अंपायरों ने अपील खारिज कर दी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और बल्लेबाज को आउट करार दिया गया.
क्या है ‘Handled the Ball’ नियम?
मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा बनाए गए नियम इस को ‘हैंडल्‍ड द बॉल’ कहते हैं. दरअसल, यह क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को आउट करार देने का एक तरीका है. Law 33 के अनुसार, कोई बल्‍लेबाज यदि गेंद को खेलने के बाद अगर जानबूझकर हाथ या हाथों से गेंद को दूर करने का प्रयास करता है तो ऐसे में विपक्षी टीम की अपील पर उसे ‘Handled the Ball’ के तहत आउट दिया जा सकता है.



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website

Scroll to Top