Abhimanyu Easwaran: भारत ए की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण करने में सफल रहेंगे. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 88 मैच में 6500 से अधिक रन बनाए हैं. बता दें कि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
लोग मुझे भारतीय क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन…अभिमन्यु ईश्वरन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2021 में इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल थे. भारतीय टीम आगामी 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज करने वाली है.. मूल रूप से देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य देश की तरफ से खेलना होता है. लोग मुझे भारतीय क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन अभी तक मैंने पदार्पण नहीं किया है. उम्मीद है कि ऐसा जल्द होगा.’
मैं आसानी से हार नहीं मानूंगा…
दाहिने हाथ में चोट के कारण यह 28 वर्षीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाया, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है. अंतिम एकादश में उनका चयन हालांकि फिटनेस पर निर्भर करेगा. अभिमन्यु ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘मेरा एकमात्र सपना देश की तरफ से खेलना है. मैं आसानी से हार नहीं मानूंगा और इसके लिए अपने प्रयास जारी रहूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही देश की तरफ से खेलूंगा.’
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम
साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवाथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे.
Bukele fires back at Hillary Clinton over CECOT prison allegations
NEWYou can now listen to Fox News articles! El Salvadoran President Nayib Bukele responded to allegations by former…

