Delhi knocked out from Vijay Hazare Trophy: दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. टीम को मंगलवार को ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में उत्तराखंड से 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई ही. दिल्ली की यह सात मैच में चौथी हार थी, जिससे वह ग्रुप सी में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा.
हरियाणा टॉप पर हरियाणा ने अपने सभी मैच जीते और वह 28 अंक लेकर सभी टीमों में टॉप पर रहा. जिन टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई किया है, उनमें हरियाणा (28 अंक), राजस्थान (24 अंक), कर्नाटक (24 अंक), विदर्भ (20 अंक), मुंबई (20 अंक) और तमिलनाडु (20 अंक) शामिल हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें, बंगाल (20 अंक), गुजरात (20 अंक), केरल (20 अंक) और महाराष्ट्र (20 अंक) हैं.
दिल्ली ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
दिल्ली के बल्लेबाजों ने फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी के 3-3 विकेट की मदद से दिल्ली ने उत्तराखंड को 45.5 ओवर में 221 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद बल्लेबाज नहीं चले और पूरी टीम 46.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई. आयुष बडोनी (97 गेंद पर 87 रन) के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका. पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हिम्मत सिंह का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला. कप्तान यश ढुल ने जिन छह मैच में बल्लेबाजी की, उनमें वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए. उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा ने 87 और आदित्य तारे ने 58 रन का योगदान दिया.
मुंबई ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
मुंबई ग्रुप ए के रहे लो-स्कोरिंग मैच में ओडिशा की टीम से 86 रन से हारने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. मुंबई अपने पिछले मैच में त्रिपुरा से भी हार गया था. ओडिशा ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 32.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई. टीम के लिए रायस्टन डियास ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. ओडिशा की तरफ से देवव्रत प्रधान और राजेश मोहंती ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले ओडिशा के लिए कार्तिक विश्वाल ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.
Is Late-Night TV Dying? The State of All Hosts and Shows in 2025 – Hollywood Life
Image Credit: WireImage The summer of 2025 became a nightmare for late-night television hosts. CBS made the shocking…