Sports

साउथ अफ्रीका में इस गेंदबाज की धार बनेगी टीम इंडिया की ताकत! बल्लेबाजों के लिए है सबसे बड़ा खतरा| Hindi News



IND vs SA T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के दौरे पर एक गेंदबाज की धार टीम इंडिया की ताकत बनेगी. साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है. दीपक चाहर अपनी कातिलाना स्विंग गेंदबाजी से इस सीरीज में बड़ा रोल निभा सकते हैं.
इस गेंदबाज की धार बनेगी टीम इंडिया की ताकत! साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दीपक चाहर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. दीपक चाहर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. शुरुआती ओवरों में दीपक चाहर विकेट निकालने में बहुत स्मार्ट प्लान आजमाते हैं. शुरुआत के ओवर्स हो या स्लॉग ओवर्स दीपक चाहर को अच्छी तरह से पता है कि विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कैसे अपने जाल में फंसना है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24.1 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 31 विकेट चटकाए हैं.
बल्लेबाजों के लिए है सबसे बड़ा खतरा
दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 बार 5 विकेट हॉल (पारी में 5 विकेट) हासिल किया है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 रन देकर 6 विकेट दीपक चाहर का बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस है. दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. दीपक चाहर के खेलने से भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस भी मिलता है. दीपक चाहर घातक बॉलिंग के साथ ताबड़तोड़ बैटिंग में भी माहिर है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top