Uttar Pradesh

मिर्जापुर के किसान करेंगे खट्टा-मीठा फालसा की खेती, इन 5 किसानों का हुआ चयन,योगी सरकार दे रही अनुदान



मंगला तिवारी, मिर्जापुर: पेट के लिए रामबाण फालसा फल की खेती को सरकार प्रोत्साहित करने जा रही है. सरकार फालसा की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देगी. प्रदेश की योगी सरकार लगातार किसानों को परंपरागत खेती से हटकर अलग खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार के द्वारा स्ट्राबेरी और ड्रैगन फ्रूट के बाद फालसा फल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेगी. सरकार के द्वारा इसके लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है. मिर्जापुर जिले में 5 किसानों का चयन किया गया है, जो फालसा की खेती करेंगे. उद्यान विभाग ने इन किसानों का चयन किया है. इन किसानों को एक हेक्टेयर पर 18 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा.

फालसा फल की खेती के लिए सरकार के द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. मिर्जापुर जिले में उद्यान विभाग ने 5 किसानों का चयन किया है. इनको सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा. फालसा फल शुष्क जलवायु में बहुत ज्यादा उपजाऊ होता है. गर्मी में यह फल लेता है.एक हेक्टेयर में 30 से 40 हजार रुपये की लागत आती है. यह पौधा बहुवर्षीय होता है और 8 वर्षों से ज्यादा चलता है. किसानों को फल के अलावा टहनियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी टहनी से डलिया बनाया जाता है. सरकार किसानों को एक हेक्टेयर पर 18 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. फालसा की खेती के लिए पांच किसान जवाहिर लाल, दिनेश कुमार मौर्या, बबलू मौर्या, बाबूलाल व सोमारी देवी का चयन किया गया है. चयनित किसान शाहपुर चौसा व बरकछा खुर्द गांव के रहने वाले है.

किसान ने ये कहा:किसान दिनेश मौर्य ने बताया कि वो साढ़े तीन बीघा खेत में फालसा की खेती कर रहे है. फालसा की खेती में प्रति बीघा डेढ़ लाख का शुद्ध मुनाफा होता है. हम लोग प्रयागराज व वाराणसी जिले में इसे ले जाकर बेचते है. गर्मी में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है. अप्रैल महीने से फालसा बाजार में उपलब्ध हो जाता है.

स्वास्थ्य के लिए होता है फायदेमंद:जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि फालसा स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद फल है. इस फल में सारे विटामिंस पाए जाते है. इसके साथ ही यह फल शरीर को काफी शीतलता भी देता है. इसकी तासीर ठंडी होती है. गर्मी के दिनों में इसका शर्बत बनाकर लोग पीते है. वहीं, पेट के लिए भी फालसा का फल बेहद फायदेमंद होता है. किसानों को फायदा अधिक हो और उन्हें परंपरागत खेती न करना पड़े, इसलिये सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
.Tags: CM Yogi, Farmer, Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

Trump's zero tolerance meets China's Venezuela power grab amid sanctions
WorldnewsNov 13, 2025

ट्रंप का शून्य सहनशीलता चीन के वेनेजुएला के शक्ति हड़पने के बीच सैनक्शन

वेनेजुएला के मैडुरो ने अमेरिका पर ‘अनंत युद्ध’ शुरू करने का आरोप लगाया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मैडुरो…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

फरीदाबाद से दिल्ली तक…अमोनियम नाइट्रेट बरामदगी से जुड़ी कड़ी पर एजेंसियों की नजर, फॉरेंसिक विशेषज्ञों जताई बड़ी साजिश की आशंका

ग्रेटर नोएडा: फरीदाबाद में मिली संदिग्ध सामग्री की फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के बाद…

Scroll to Top