Sports

usman khawaja lashes out at mitchell johnson after he criticised david warner on team selection for tests | David Warner: ‘वो भी परफेक्ट नहीं…’, वॉर्नर की आलोचना करने पर बुरे फंसे जॉनसन, साथी प्लेयर ने खूब लताड़ा



Usman Khawaja defends Warner: आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन द्वारा डेविड वॉर्नर की आलोचना करने पर उस्मान ख्वाजा ने उन्हें जमकर लताड़ा है. ख्वाजा ने साफ शब्दों में कहा है कि वह भी परफेक्ट नहीं हैं. डेविड वॉर्नर अगले साल जनवरी में सिडनी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. बता दें कि जॉनसन ने वॉर्नर को बॉल टेम्पेरिंग के आरोपी पाए जाने के बाद टीम में चयन पर सवाल खड़े किए हैं. अब उस्मान ख्वाजा ने इस सलामी बल्लेबाज का बचाव किया है.  
जॉनसन ने चयन पर उठाए सवाल 
‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ अखबार में अपने कॉलम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में वॉर्नर के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि अपनी फॉर्म के आधार पर 37 साल के वॉर्नर टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में हुए ‘सैंडपेपर कांड’ में भी अपनी भूमिका की पूरी जिम्मेदारी नहीं ली है. 
ख्वाजा ने किया बचाव 
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बचाव किया है, जो उस समय आस्ट्रेलिया के कप्तान थे. उन्होंने कहा, ‘वॉर्नर और स्मिथ मेरी नजर में हीरो हैं. उन्होंने खराब समय में एक साल क्रिकेट नहीं खेली. कोई भी परफेक्ट नहीं होता. मिचेल जॉनसन भी नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि डेविड वॉर्नर या सैंडपेपर कांड में शामिल कोई और भी हीरो नहीं है तो मैं उससे इत्तेफाक नहीं रखता, क्योंकि वे अपनी सजा भुगत चुके हैं. एक साल लंबा समय होता है.’
पेन ने फैसले को सही ठहराया 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा डेविड वॉर्नर के टेस्ट टीम में चयन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लीड-अप में यह बिल्कुल स्पष्ट था कि वॉर्नर खेलने जा रहे थे. उनका विश्व कप फॉर्म शानदार था. मुझे पता है कि ये अलग-अलग फॉर्मेट हैं, लेकिन वॉर्नर इसके लिए बेस्ट हैं.’ बता दें कि टिम पेन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला था. उनके बाद एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया के रेड बॉल विकेटकीपर हैं. हालांकि, वनडे और टी20 में जोश इंगलिस विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं.
(PTI इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top