Sports

neeraj chopra important advice to his favourite bowler jasprit bumrah know what he said about increasing pace | Jasprit Bumrah: नीरज चोपड़ा ने फेवरेट बॉलर बुमराह को दी सलाह, गेंद की रफ्तार बढ़ाने के लिए बताया मंत्र



Neeraj Chopra golden advice to Bumrah: मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने फेवरेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह दी है कि वह कैसे अपनी पेस को बढ़ा सकते हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार रहा है. वह इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. इसमें कोई शक नहीं की वह भारतीय इतिहास में महानतम स्पोर्टपर्सन्स में से एक हैं. उन्होंने एशियाई खेलों में लगातार दूसरी बार गोल्ड मैडल भी अपने नाम किया. अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज को एक अहम सलाह दी है.
फेवरेट बुमराह को दी ये सलाहइंडियन एक्सप्रेस के एक प्रोग्राम में जब उनसे पूछा गया कि आपका फेवरेट फास्ट बॉलर कौन है तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे जसप्रीत बुमराह पसंद हैं. मुझे उनका एक्शन यूनीक लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और पेस लाने के लिए अपने रन-अप को लंबा करना चाहिए. एक जैवलिन थ्रोअर होने के नाते हम अक्सर चर्चा करते हैं कि अगर गेंदबाज अपना रन-अप थोड़ा और पीछे से शुरू करें तो वे अपनी गति कैसे बढ़ा सकते हैं. मुझे बुमराह का स्टाइल पसंद है.’
साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलते दिखेंगे बुमराह
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है जिसमें पेसर जसप्रीत बुमराह भी हैं. वह आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. बुमराह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड करते हैं. 29 साल के बनरह अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 128 विकेट लिए हैं. 89 वनडे मैचों में 149 विकेट लिए हैं. वहीं, 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 74 चटकाए हैं.   
वर्ल्ड कप को लेकर भी कही ये बात
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड कप में खुद को बड़ी स्कीन पर ना दिखाए जाने पर कोई नाराजगी नहीं जताई. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जब मैं खेलूं तो वे मुझे दिखाएं. जब मैं डायमंड लीग में भाग लेता हूं तो वे इसका ठीक से प्रसारण नहीं करते. वो चीज है असली. उस वक्त वो सिर्फ हाईलाइट ही दिखाते हैं. मैं सिर्फ मैच देखने के लिए अहमदाबाद गया था और मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया. अगर भारत जीतता तो जाहिर तौर पर मैं इसका आनंद लेता, लेकिन मैंने स्टैंड में अच्छा समय बिताया. मैं कभी नहीं चाहता था कि कैमरा मेरी तरफ घूमे. यह विचार तो मेरे दिमाग में भी नहीं आया.’ बता दें कि कई बड़े सेलेब्रिटी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया था, लेकिन नीरज चोपड़ा के साथ ऐसा नहीं हुआ.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top