Junaid Khan bowled Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने किस्सा सुनाया है. इस गेंदबाज ने बताया है कि कैसे विराट कोहली को चेतावनी देने के बाद उनका विकेट चटकाया था. यह वाकया है 2012-13 का, जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरे पर पाकिस्तान और भारत के बीच तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले गए थे. आइए अब आपको बताते हैं क्या हुआ था इस सीरीज में कोहली के साथ…
कोहली को तीनों मैच में किया आउट2012-13 में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कोहली को लेकर पूरा किस्सा सुनाया है. उन्होंने नादिर शाह के पॉडकास्ट में कहा, ‘डंडे तो बहुत सारे उड़ाए हैं, मगर लोग जो याद करते हैं वो विराट कोहली के हैं.’ बता दें कि पाकिस्तान की टीम का यह आखिरी भारत दौरा था. इसके बाद टीम आज तक भारत के दौरे पर नहीं आई है. इस दौरे पर हुई वनडे सीरीज में पेसर जुनैद खान ने कोहली को जमकर परेशान किया था. उन्होंने तीनों वनडे मैचों में कोहली का विकेट लिया था. जुनैद ने बताया कि कैसे कोहली को कहकर आउट किया था.
ब्रेकफस्ट में कहा, ‘आप आपको खैर नहीं…’
चेन्नई में हुए पहले वनडे में जुनैद ने कोहली को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया. ईडन गार्डन्स में दूसरे वनडे में कोहली एक बार फिर जुनैद का शिकार बने. जुनैद ने दिल्ली में हुए तीसरे मैच से पहले की एक घटना के बारे में बताया, जहां उन्होंने विकेट लेने से ठीक पहले कोहली को चेतावनी दी थी. जुनैद ने कहा, ‘हमने अंडर-19 विश्व कप खेला है. हम एक-दूसरे को जानते थे. यह मेरी कमबैक सीरीज थी और मैं पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहा था. मुझे पहले मैच में कोहली का विकेट मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. मैंने उन्हें दूसरे और तीसरे मैच में फिर आउट कराया.’ जुनैद ने बताया कि तीसरे वनडे से पहले ब्रेकफास्ट टेबल पर मैंने उनसे कहा था, ‘वीरू(विराट) आज आपकी खैर नहीं. यूनिस खान भी वहां थे. उन्होंने कहा कि आज फिर इसका विकेट लो. यूनिस भाई ने विराट का कैच लपका.’
कोहली को बताया वर्ल्ड क्लास बैट्समैन
2012-13 के इस किस्से के बाद उन्होंने कोहली के मौजूदा फॉर्म को लेकर भी बात कही. जुनैद ने माना की वह दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं. बता दें कि ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था. पूर्व पाक पेसर ने ने कोहली की सराहना करते हुए कहा, ‘विराट कोहली अभी भी दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं. खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. वह एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं.’
Does Greg Biffle Have Children? Meet the Former NASCAR Racer’s Kids – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle, best known for his NASCAR stock car racing career, has…

