Sports

shubman gill picks sachin tendulkar as his greatest of all time in cricket history watch video | WATCH: विराट-धोनी नहीं, शुभमन के लिए ये इंडियन प्लेयर है ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’; खुद बताया नाम



Shubman Gill Picks GOAT: भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2023 में गजब की फॉर्म में रहे हैं. खासकर वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन निकले हैं. इस साल वह 50 ओवर फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 24 साल का यह बल्लेबाज भारत के लिए ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेले 9 मैचों में 354 रन बनाने में कामयाब रहा. अब इस युवा बल्लेबाज ने अपने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ क्रिकेटर के नाम बताया है.
ये बल्लेबाज है शुभमन के लिए GOAT
आईपीएल 2024 के लिए कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल ने एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पूछे जाने पर कि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कौन है? उन्होंने विराट कोहली या एमएस धोनी को नहीं, बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. शुभमन ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह बहुत कठिन है. मेरे लिए यह सचिन सर हैं, क्योंकि उन्हीं के कारण मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. तो मैं कहूंगा सचिन सर का नाम लूंगा.’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. देखिए…

SA दौरे के लिए टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट और टी20 सीरीज स्क्वॉड में शामिल किया गया है. शुभमन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. 18 टेस्ट में उनके बल्ले से 966 रन निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन है. इस फॉर्मेट में वह दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. वहीं, वनडे में 44 मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी, 1 डबल सेंचुरी और 13 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. 20 ओवर फॉर्मेट में वह 11 मैच खेले हैं और 304 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. सर्वाधिक स्कोर 126 रन रहा है.
2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 29 मैच खेले हैं और 63 से ऊपर की औसत  1584 रन बनाए हैं. वनडे में इस साल उनके बल्ले से 5 शतक, 9 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक निकला है. आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में भी वह अहम भूमिका निभाने वाले हैं.



Source link

You Missed

Anta by-election turns into prestige battle for BJP and Congress in Rajasthan
Top StoriesNov 10, 2025

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के लिए गर्व का संघर्ष बन गया है अंता उपचुनाव

राजस्थान में Anta विधानसभा उपचुनाव एक महत्वपूर्ण लड़ाई बन गया है, जिसमें दोनों क्षेत्रीय भाजपा और विपक्षी कांग्रेस…

Defence production touches Rs 1.51 lakh crore; Indian products gaining global respect: Rajnath Singh
Top StoriesNov 10, 2025

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, राज्यसभा स्पीकर राजनाथ सिंह ने कहा – भारतीय उत्पादों को वैश्विक सम्मान मिल रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए…

What Democrats Voted With Republicans Amid Shutdown? Meet These 8 Politicians
HollywoodNov 10, 2025

लोकतांत्रिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने शटडाउन के दौरान गणराज्य पार्टी के साथ मतदान किया: 8 राजनेता – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के समाधान के लिए डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते…

Scroll to Top