Shai Hope Records: वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को एंटीगुआ में खेले गए पहले वनडे मैच में एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. 30 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रविवार को एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
शाई होप ने हासिल किया बड़ा मुकामदरअसल, वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने के मामले में शाई होप संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. शाई होप ने इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने के मामले में महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
शाई होप ने वनडे में बनाया ये महारिकॉर्ड
शाई होप ने 114 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. विव रिचर्ड्स और विराट कोहली ने भी 5000 वनडे रनों के आंकड़े को छूने के लिए 114-114 वनडे पारियां ली थी. दुनिया में सबसे तेज 5000 वनडे रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम दर्ज है. बाबर आजम ने 97 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम आता है. हाशिम अमला ने 101 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे किए थे.
वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
– बाबर आजम (पाकिस्तान) – 97 पारी
– हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 101 पारी
– विराट कोहली (भारत) – 114 पारी
– विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 114 पारी
– शाई होप (वेस्टइंडीज) – 114 पारी
– डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 115 पारी
Trump reiterates claim of preventing India-Pakistan nuclear conflict
Referring to the military escalation earlier this year, Trump said, “You know, eight planes were shot down. That…

