Sports

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के आउट होते ही तय हो गई थी भारत की जीत! नहीं तो लेने के देने पड़ जाते| Hindi News



IND vs AUS 5th T20I: बेंगलुरु में रविवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड का आउट होना सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. पहले तीन ओवरों में 37 रन लुटाने के बाद आखिरी ओवर में शानदार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड को आउट करने के बाद उन्हें विश्वास हो गया था कि भारत पांचवा और आखिरी टी20 मैच जीत सकता है.
इस खिलाड़ी के आउट होते ही तय हो गई थी भारत की जीत!अर्शदीप सिंह को चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल पिच पर अंतिम ओवर में 10 रन का बचाव करने का जिम्मा सौंपा गया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने बाउंसर और यॉर्कर का अच्छा इस्तेमाल करके भारत को 6 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे भारत ने पांच मैच की सीरीज 4-1 से जीती. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड को अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा कर भारत को वापसी दिलाई. इस तेज गेंदबाज को लगता है कि इससे भारत का पलड़ा भारी हो गया था.
नहीं तो लेने के देने पड़ जाते
अर्शदीप सिंह ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी, क्योंकि मैंने बहुत ढीली गेंदें की.’ अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अंतिम ओवर करने के लिए दिया तो वह कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘मैं केवल यही सोच रहा था कि मेरे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि मैं पहले ही काफी रन लुटा चुका था. सूर्या भाई ने भी यही बात कही कि देखते हैं क्या होता है.’
बाउंसर करके वेड के दिमाग में संदेह पैदा कर दिया 
अर्शदीप सिंह ने कहा,‘मुझे लग रहा था कि मैं बाउंसर करके वेड के दिमाग में संदेह पैदा कर सकता हूं और जब मैंने उसका विकेट लिया तो मुझे विश्वास हो गया था कि हम मैं जीत सकते हैं.’ इस तेज गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की तारीफ की. अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘सूर्या भाई हमें काफी स्वतंत्रता देते हैं. हम इस सीरीज में पहले बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर खेले हैं, लेकिन वह कहते रहे कि जहां चुनौतियां हैं वहां अवसर भी जरूर होंगे.’
हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे थे
अर्शदीप ने कहा,‘वह हमसे कहते रहे की परिणाम को लेकर चिंता मत करो तथा प्रक्रिया पर ध्यान दो. उन्होंने हम पर कभी दबाव नहीं बनाया. उन्होंने मुझसे कहा कि डेथ ओवरों में मैं जिस तरह की गेंदबाजी करना चाहता हूं वैसे ही करूं और वह उसका पूरा समर्थन करेंगे.’ अर्शदीप ने एक सप्ताह के अंदर शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बारे में कहा,‘हमारा ध्यान अभी वर्तमान सीरीज पर था. हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे थे. एक बार जब हम वहां (दक्षिण अफ्रीका) पहुंच जाएंगे तो वहां की परिस्थितियों को देखकर ही अपनी रणनीति तय करेंगे.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top