Uttar Pradesh

आगरा में दर्दनाक हादसे के बाद नींद से जागी पुलिस, 40 ऑटो चालकों पर हुई कार्रवाई



हरिकांत शर्मा/आगरा : शुक्रवार तकरीबन शाम 3:00 बजे आगरा NH- 19 सिकंदरा गुरु का ताल गुरुद्वारा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें दो कंटेनर के बीच में ऑटो चपेट में आ जाता है. ऑटो में बैठी पांच सवारियां मौके पर ही काल के गाल में समा गई . हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई.

इस ऑटो में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक तकरीबन 12 साल का बच्चा बैठा हुआ था. इन सभी की मौके पर मौत हो गई और शवों को ऑटो से काटकर निकाला गया. ऑटो भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो के आगे पीछे दो कंटेनर चल रहे थे और बीच में ऑटो चल रहा था. आगे वाले कंटेनर ने ब्रेक लगाई. उसी वक़्त पीछे से आ रहे दूसरे कंटेनर ने ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मारी और ऑटो दोनों कंटेनर के बीच मे चपेट में आ गई .

मानकों के विपरीत चल रहे हैं ऑटो चालकप्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो चालक मानकों के विपरीत सवारियां लेकर चल रहा था.लोगों का यह भी कहना है कि अक्सर ऑटो चालक ज्यादा कमाई के लालच में ऑटो की लेफ्ट और राइट में एक्स्ट्रा सवारी भरकर चलते हैं जो कि नियमों के खिलाफ है. अब इस घटना के बाद आगरा पुलिस सक्रिय हुई है और ऐसे ऑटो पर कार्रवाई की जा रही है जो अतिरिक्त सीट लगाकर मानकों के विपरीत सवारियां भरते है.

एक्स्ट्रा सीट लगाने पर हुई कार्रवाईहादसे के करीब 2 घंटे बाद ही आगरा पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा उन सभी ऑटो पर कार्रवाई की गई जो मानको के विपरीत सवारियां भरकर चल रहे थे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 40 ऑटो को रोका गया. मानक से ज्यादा बैठी सवारियों को ऑटो से उतारा गया. साथ ही ऑटो चालकों द्वारा जो एक्स्ट्रा सीट लगा ली गई थी, उन्हें भी निकाल दिया गया और कई ऑटो के चालान भी किये गये.
.Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 20:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

सरसों की फसलों का दुश्मन है ये सफेद फफूंदनुमा कीट, दिखते ही करें इन दवाओं का छिड़काव वरना होगा सिर्फ नुकसान

Last Updated:December 24, 2025, 10:02 ISTसरसों की फसल में फली आने की अवस्था पर सिंचाई करना बेहद आवश्यक…

Scroll to Top