Uttar Pradesh

12वीं की छात्रा ने बनाया चंद्रयान, अब 5 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित



आदित्य कृष्ण/अमेठी: कहते हैं मेहनत, लगन और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी है अमेठी जिले की एक छात्रा की, जिन्होंने संसाधनों के अभाव में भी चंद्रयान जैसा मॉडल तैयार कर लिया. खास बात यह है कि इस चंद्रयान मॉडल को दिल्ली में 5 दिसंबर को प्रस्तुत किया जाएगा. वहां पर छात्रा को देश के बड़े वैज्ञानिकों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. अब हर कोई छात्रा की तारीफ कर रहा है और उसकी वाहवाही कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं एसपीएन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा सुचिता की. जी हां 12वीं की छात्रा सुचिता ने चंद्रयान मॉडल तैयार किया है. सुचिता काफी टैलेंटेड छात्रा हैं और वह अब तक कई मॉडल बन चुकी हैं. इन मॉडलों में उन्होंने अब तक कोल्ड स्टोरेज ऐप, ब्लाइंड स्टिक, वॉटर बेस्ड टेक्नोलॉजी सिस्टम सहित अन्य मॉडल उन्होंने तैयार किए हैं और अब तक वह उसे कई जगह पेश कर चुकी है. इस काम में उन्होंने अपने कॉलेज के प्रोफेसर का भी सहयोग लिया है. आपको बता दें कि कई बार सुचिता सम्मानित भी हो चुकी हैं और एक बार फिर सुचिता ने चंद्रयान मॉडल तैयार कर अपनी पहचान अमेठी के साथ-साथ हजारों किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली तक बना लिया है.

वैज्ञानिक बनना चाहती है सुचिताछात्रा सुचिता ने बताया कि वह वैज्ञानिक बन देश की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने चंद्रयान मॉडल को तैयार किया और इस चंद्रयान मॉडल को तैयार करने में उन्हें अपने शिक्षकों और यूट्यूब का सहयोग मिला. इसकी मदद से उन्होंने इस मॉडल को तैयार किया है वह आगे भी कई मॉडल तैयार करेंगी. जिससे देश प्रगति कर सके. इस प्रोजेक्ट को रिमोट से ऊपर और नीचे उतरा जा सकता है. खास बात यह की इसमें अलग-अलग लाइटें भी लगी है. जिससे रात में यह कितने ऊपर गया इसकी जांच की जा सकती है.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 19:05 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top