India vs Australia Live Score, 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में जारी है. इस मैच में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों टीमों में 1-1 बदलाव हुआ है. टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. आंकड़ों में देखें तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. कंगारू टीम आज तक एक भी मैच चिन्नास्वामी में नहीं हारी है. भारत को भी एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने यहां शिकस्त दी हुई है.
किसे मिलती है पिच से मदद?
बेंगलुरु की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर अच्छी खासी मदद रहती है, लेकिन मैदान छोटा होने के कारण बड़े शॉट आसानी से लग जाते हैं. ऐसे में इस मैच में गेंदबाजों को संभलकर गेंदबाजी करनी होगी. यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
टी20 में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत को 18 जीत और ऑस्ट्रेलिया को 11 जीत मिली हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत पहले बैटिंग करते हुए 7 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है. चेज करते हुए टीम इंडिया 10 मैच जीती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम 6 जीत दर्ज हैं. अपने घर में भारत ने 14 में से 9 टी20 जीते हैं, जबकि 5 में हार मिली है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर , शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा.
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, नाथन एलिस.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…