Sports

Ashish Nehra comment on Jitesh Sharma Tilak Varma chances in T20 world cup 2024 | T20 World Cup में खेलेंगे जितेश-तिलक तो किस नंबर पर? नेहरा बोले- स्पॉट कितने हैं…



Ashish Nehra on T20 World Cup : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. भारतीय टीम अभी से इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर कमेंट किया है.
रोहित और विराट पर संशयटी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कई स्पॉट अभी से पक्के हैं. कप्तानी को लेकर थोड़ा संशय है लेकिन अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हैं तो इसकी पूरी संभावना है कि वही कप्तानी संभालेंगे. विराट कोहली भी अगर आईपीएल-2024 में सफल रहते हैं तो उनका दावा भी मजबूत हो जाएगा. हालांकि रोहित और विराट अभी किसी भी तरह से टीम से बाहर नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते कम ही नजर आते हैं. 
जितेश और तिलक को देख सकते हैं…
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा ने ‘जिओ सिनेमा’ पर बातचीत में कहा, ‘आप जितेश शर्मा (विकेटकीपर बल्लेबाज) और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो. इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या किन स्थानों पर खेलेंगे.’
स्पॉट कितने बाकी हैं?
44 वर्षीय नेहरा ने आगे कहा, ‘हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं. एक बात तो है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सभी को दबाव में ला दिया है लेकिन अभी टी20 विश्व कप में काफी वक्त है. इससे पहले साउथ अफ्रीका का दौरा है और इसके बाद आईपीएल होना है.’ भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी.
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top