IND vs AUS 5th T20I: भारतीय टीम के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैचों में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं. चौथे टी20 मैच में जब श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई तो तिलक वर्मा को बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने पहले तीन मैचों में 10 गेंदों में 12, 2 गेंदों में 7* और 24 गेंदों में 31* रन बनाए थे.
टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतेगा ये युवा खिलाड़ी!ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक तरफ जहां रिंकू सिंह ने कहर मचाया हुआ है, वहीं तिलक वर्मा कुछ बड़ा नहीं कर पाए हैं. तिलक वर्मा से फैंस को काफी उम्मीदें थी. हालांकि तिलक वर्मा को एक मौका और दिया जा सकता है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है और ऐसे में वह पांचवें टी20 मैच में तिलक वर्मा को फिर आजमा सकती है.
तिलक वर्मा को कैसे मिल सकता है मौका?
कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल को रेस्ट देकर तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. तिलक वर्मा इस मैच में ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं, जिससे उनको अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल करने में मदद मिलेगी. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं.
टीम इंडिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
तिलक वर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.91 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 55 रन है. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे.

जिमी किमेल ने चार्ली किर्क और टाइलर रॉबिन्सन के बारे में क्या कहा? – हॉलीवुड लाइफ
जिमी किमेल का शो बंद कर दिया गया, उन्होंने चर्चा की थी चार्ली किर्क की हत्या के बारे…