Uttar Pradesh

Farmers-suffer-loss-due-to-unseasonal-rain-in-Mirzapur-fear-of-loss-of-these-crops – News18 हिंदी



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पश्चिमी विक्षोप का असर देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर जिले में गुरुवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के चलते तेजी के साथ तापमान गिरा है. जिसके बाद जहां दलहन की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी है तो वहीं, दूसरी ओर धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर शिकन देखने को मिल रही है. अचानक से शुरू हुई बारिश के बाद धान की फसल को नुकसान पहुंचेगा तो दलहन की फसल के लिए बारिश की बूंद संजीवनी बूटी की तरह है. मौसम विभाग की माने तो आगे दो दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह से रहने वाला है.

बीएचयू के प्रोफेसर ने बारिश को नुकसानदेह नहीं बताया है. कृषि विभाग के प्रोफेसर डॉ आशीष ने बताया कि बारिश से खेतों में नमी होगी. सभी फसलों को फायदा होगा. जो किसान देरी से धान की खेती किये हुए है सिर्फ उनको नुकसान होने की संभावना ज्यादा है.

धान की फसलों के नुकसानदेह है बारिशमिर्जापुर जिले में इस बार बारिश न होने के चलते रबी की फसलों की बुआई देरी से की गई थी. ग्रामीणांचल में अभी भी फसलों की कटाई चल रही है. अचानक से बारिश शुरू हो जाने के बाद खेतों में नमी बढ़ गई है जो फसलों के लिए नुकसानदेह है. कृषि विशेषज्ञों की माने तो बारिश होने के बाद गेंहू, चना, आलू व मसूर सहित अन्य रबी की फसलों को फायदा होगा. सबसे ज्यादा नुकसान धान की उन फसलों को पहुंचेगा, जो काटकर रखें गए है. हालांकि आलू की बुलाई के लिए बारिश उपयुक्त है. कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू के प्रोफेसर श्रीराम सिंह ने बताया कि इस बारिश से धान की फसल जो काटकर रखी गई है, उनको नुकसान पहूंचेगा. इसके साथ ही जो जमीन परती थी, उसमें भी नमी आ जायेगी और किसान कुछ भी बो सकते है. गेंहू और दलहन व तिलहन के लिए भी बारिश बेहद फायदेमंद है.

मौसम का रुख देखकर किसान करें खेतीउप-निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि जिले में कुछ दिनों से बूंदाबांदी व बारिश हो रही है. किसान अगर खेती करना चाहते है तो मौसम का रुख देखकर खेती करें. उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी सक्रिय है. इस योजना के तहत रबी की फसल गेंहू, जौ, चना, सरसो, मटर व अलसी की कवर फसलों के नुकसान होने पर बीमा कंपनी मुआवजा दिया जाता है. ओलावृष्टि, असामयिक वर्षा व जलभराव आदि से क्षति होने पर मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर किसान की बीमा कराई फसल बारिश से क्षति हुई है तो 72 घंटे के भीतर 18008896868 व 18002091111 पर अवगत करा सकते है.
.Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:58 IST



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top