2 Crore Base Price in IPL 2024 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. दुबई में 19 दिसंबर को मिनी-ऑक्शन होगा. ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भारत के ऐसे 2 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, जिनका करियर लगभग खत्म हो चुका है. इन खिलाड़ियों का नाम है- केदार जाधव (Kedar Jadhav) और उमेश यादव (Umesh Yadav).
2 करोड़ के ब्रैकेट में वर्ल्ड कप के हीरोऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड, कप्तान और पेसर पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के लिए अपने-अपने ‘बेस प्राइस’ को 2 करोड़ रुपये के उच्चतम ब्रैकेट में रखा है. फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची भेजी गई है जिन्होंने इस ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है. सभी टीमों को मिलाकर इस ‘मिनी’ ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकती है जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे.
केदार और उमेश भी 2 करोड़ के बेस प्राइस में
इस 2 करोड़ के ब्रैकेट में भारतीय टीम से बाहर हुए पेसर हर्षल पटेल और उमेश यादव के साथ-साथ बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) भी हैं. 38 साल के केदार 2020 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे. इसके बाद से उन्हें कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. वहीं, पेसर उमेश यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका करियर लगभग खत्म हो गया है. उमेश वैसे भी केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं.
रवींद्र के लिए लगेगी बड़ी बोली
इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, लेकिन उनके लिए बड़ी बोली लगने की संभावना है. भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जड़ने वाले जोस इंग्लिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पेसर जोश हेजलवुड भी 2 करोड़ के ब्रैकेट में हैं. दक्षिण अफ्रीका की नई तेज गेंदबाजी सनसनी गेराल्ड कोएत्जी और खतरनाक बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन भी 2 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में हैं. दुनिया के शीर्ष कलाई के स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज किया है. (एजेंसी से इनपुट)
Does Greg Biffle Have Children? Meet the Former NASCAR Racer’s Kids – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle, best known for his NASCAR stock car racing career, has…

