Harbhajan Singh Statement: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव को टी20, रोहित शर्मा को टेस्ट और केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई गई है. संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी हो गई है. युजवेंद्र की टीम में वापसी पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ी बात कह दी है. उनका मानना है कि युजवेंद्र चहल को सेलेक्टर्स ने लॉलीपॉप दे दी है. आइए आपको बताते हैं हरभजन ने क्या कुछ कहा…
संजू-चहल की वापसीमहीनों बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका दिया गया है. बता दें कि चहल टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए हैं. चहल वर्ल्ड कप 2023 टीम का भी हिस्सा नहीं थे. इसको लेकर भी फैंस से लेकर कई दिग्गज हैरान रह गए थे. वहीं, सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में सिर्फ 13 मैच ही खेले हैं.
हरभजन ने क्यों कहा कि लॉलीपॉप दे दिया?
हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान हुए टीम स्क्वॉड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में जगह मिली है. टी20 स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है इसी पर हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब पर कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल नहीं हैं. आपने वनडे में रख लिया, लेकिन टी20 में नहीं रखा. लॉलीपॉप दे दिया बंदे को, कि आप चूसते रहिए. जिस फॉर्मेट में आप अच्छा कर रहे हैं, उसमें नहीं खिलाएंगे बाकी के फॉर्मेट खिलाएंगे.’ हरभजन ने आगे कहा, ‘ये मेरी समझ से परे है.’ बता दें कि चहल टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं.
टीम पर कही ये बात
हरभजन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, ‘मेरी दुआएं हैं कि जिन खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. अच्छा प्रदर्शन करें। टीम आगे बढ़े.’ सैमसन को लेकर भी हरभजन ने कहा, ‘कि उनकी तीन में वापसी हुई है काफी खुशी की बात है.’
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

