Sports

ruturaj gaikwad became the fastest indian player to reach 4000 runs milestone in t20 cricket overcome rahul | IND vs AUS: Ruturaj ने रच दिया इतिहास, KL Rahul का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज



Ruturaj Gaikwad Created History: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. ऋतुराज भले ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन वह एक मामले में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम था. अब ऋतुराज ने केएल राहुल के महारिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है.
ऋतुराज बने नंबर-1ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला. इन रनों के साथ ही वह भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पछाड़ दिया है. केएल राहुल ने 117 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था, लेकिन गायकवाड़ ने 116 पारियों में यह कारनामा किया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़- 116 पारियां केएल राहुल- 117 पारियांविराट कोहली- 138 पारियांसुरेश रैना- 143 पारियांऋषभ पंत- 147 पारियां
दुनिया के चौथे बल्लेबाज
ऋतुराज सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बने हैं. वह न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे(116 पारियां ) के साथ चौथे स्थान पर हैं. गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में 121 मैचों में 4025 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 18 T20I में 37.69 की औसत से 490 रन बनाए हैं. 26 साल के इस बल्लेबाज ने नाबाद 123 रन की शतकीय पारी मौजूदा टी20 सीरीज के तीसरे मैच में खेली थी. इसके साथ ही तीन अर्द्धशतक भी इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142.02 का है गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में 71 की औसत से 213 रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
107 पारियां – क्रिस गेल113 पारियां – शॉन मार्श115 पारियां – बाबर आजम116 पारियां – डेवोन कॉनवे116 पारियां – ऋतुराज गायकवाड़117 पारियां – केएल राहुल



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top