Uttar Pradesh

मात्र 50 रुपए में शुरू….यहां मिल रहे हैं बच्चों से लेकर बड़ों तक के सस्ते में सर्दियों के कपड़े



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़ों की डिमांड खूब हो रही है. वहीं फिरोजाबाद के एसआरके कॉलेज के पास सर्दियों के लिए गर्म कपड़ों की सेल लगी हुई है. यहां एक से बढ़कर एक सस्ते और अच्छे कपड़े मिल रहे हैं. जहां कपड़ों को खरीदने के लिए काफी दूर से लोग आ रहे हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े यहां सेल में बिक रहे हैं. वहीं मार्केट में अन्य जगहों से इनकी कीमत बेहद कम है.

फिरोजाबाद के एसआरके कॉलेज के पास गर्म कपड़ों की सेल लगाने वाले दुकानदार प्रवीण का कहना है कि सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए लोग यहां आ रहे हैं और उनके यहां सेल में बच्चों से लेकर बड़ों तक के गर्म कपड़े मौजूद हैं. जिनकी कीमत ₹ 50 से लेकर ₹500 तक है. वही उनकी खूब खरीदारी भी हो रही है.यहां आपको कई वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे. यहां आपको गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन मिल जाएगा.

मिलेंगे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े

बच्चो के गर्म कपड़े 50, 100 और 150 रुपए में खूब बिक रहे हैं. इसके अलावा सर्दियों में सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए मार्केट में लोग आ रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए भी उनके पास गरम जैकेट है जो ₹200 से शुरू होती है. जिनकी खरीदारी करने के लिए काफी दूर-दूर से महिलाएं आ रही हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग इन बाजार में सर्दी के लिए कपड़े खरीदने के लिए पहुंचते हैं.

हर साल लगती है गर्म कपड़ों की सेल

दुकानदार ने बताया कि सर्दियों का सीजन शुरू होते ही यहां पर हर साल सेल लगती है. जहां मार्केट से भी सस्ते और अच्छे कपड़े कम कीमत में यहां मिलते हैं और इनकी खरीदारी के लिए भी लोग काफी दूर से आते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 18:50 IST



Source link

You Missed

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top