Uttar Pradesh

मात्र 50 रुपए में शुरू….यहां मिल रहे हैं बच्चों से लेकर बड़ों तक के सस्ते में सर्दियों के कपड़े



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़ों की डिमांड खूब हो रही है. वहीं फिरोजाबाद के एसआरके कॉलेज के पास सर्दियों के लिए गर्म कपड़ों की सेल लगी हुई है. यहां एक से बढ़कर एक सस्ते और अच्छे कपड़े मिल रहे हैं. जहां कपड़ों को खरीदने के लिए काफी दूर से लोग आ रहे हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े यहां सेल में बिक रहे हैं. वहीं मार्केट में अन्य जगहों से इनकी कीमत बेहद कम है.

फिरोजाबाद के एसआरके कॉलेज के पास गर्म कपड़ों की सेल लगाने वाले दुकानदार प्रवीण का कहना है कि सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए लोग यहां आ रहे हैं और उनके यहां सेल में बच्चों से लेकर बड़ों तक के गर्म कपड़े मौजूद हैं. जिनकी कीमत ₹ 50 से लेकर ₹500 तक है. वही उनकी खूब खरीदारी भी हो रही है.यहां आपको कई वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे. यहां आपको गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन मिल जाएगा.

मिलेंगे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े

बच्चो के गर्म कपड़े 50, 100 और 150 रुपए में खूब बिक रहे हैं. इसके अलावा सर्दियों में सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए मार्केट में लोग आ रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए भी उनके पास गरम जैकेट है जो ₹200 से शुरू होती है. जिनकी खरीदारी करने के लिए काफी दूर-दूर से महिलाएं आ रही हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग इन बाजार में सर्दी के लिए कपड़े खरीदने के लिए पहुंचते हैं.

हर साल लगती है गर्म कपड़ों की सेल

दुकानदार ने बताया कि सर्दियों का सीजन शुरू होते ही यहां पर हर साल सेल लगती है. जहां मार्केट से भी सस्ते और अच्छे कपड़े कम कीमत में यहां मिलते हैं और इनकी खरीदारी के लिए भी लोग काफी दूर से आते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 18:50 IST



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top