Uttar Pradesh

एक्शन सीन में रणबीर पर भारी पड़े बॉबी देओल, जानिए एनिमल देखने के बाद क्या बोले दर्शक



हरिकांत शर्मा/आगरा: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. एनमिल का ट्रेलर जब से आया, पूरा माहौल बन गया कि भाई फिल्म बवाल है. डायरेक्टर ने पहले ही कह दिया था कि ये अब तक की सबसे वॉयलेंट फिल्म है, यानि हिंसक फिल्म जिसमें खूब खराबा होगा. बॉबी देओल का आखिरी सीन ट्रेलर में धमाल मचाता है लेकिन बॉबी देओल के नाम पर जनता को बेवकूफ ही बनाया गया. ये फिल्म देखने से पहले रिव्यू ध्यान से पढ़ लीजिए.

सिनेमाघर से एनिमल मूवी देखकर लौट रहे दर्शकों ने कहा कि रणवीर सिंह किस मूवी का बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार वही हुआ जो उनको उम्मीद थी. रणवीर सिंह और बॉबी देओल का काम बेहद पसंद आया. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला सीन बॉबी देओल का था. जिसमें उनके बोल्ड लुक और दमदार बॉडी खूब पसंद की गई.

बॉबी देओल छोड़ गए सस्पेंस

एनिमल के ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों ने बॉबी देओल के किरदार को लेकर कई अनुमान लगाए. जो कि काफ़ी हद तक सही साबित भी हुए. मूवी में बॉबी देओल एक गूंगे का किरदार निभा रहे हैं और उन्हें एक भी डायलॉग नहीं दिया गया है.एनिमल में बॉबी देओल, रणबीर कपूर के सौतेले भाई की भूमिका निभा रहे हैं. मूवी की लास्ट में बॉबी देओल सस्पेंड छोड़कर चले गए हैं. दर्शकों का मानना है कि शायद एनिमल 2 मे यह सस्पेंस खत्म होगा. बाकी मूवी पूरी तरीके से पैसा वसूल है जानकारों की माने तो मूवी ओपनिंग में ही अच्छा कलेक्शन कर रही है और कई सारे रिकॉर्ड टूटे हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Ranbir kapoorFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 16:42 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top