Ravichandran Ashwin Statement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में से कौन भारत का बेस्ट कप्तान है. महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.
रोहित और धोनी में से कौन है भारत का बेस्ट कप्तान?ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब पर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना करते हुए कहा, ‘अगर आप भारतीय क्रिकेट पर नजर डालें, तो हर कोई आपको कहेगा कि महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, लेकिन रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं. रोहित शर्मा टीम के हर एक खिलाड़ी को समझते हैं. रोहित शर्मा हर एक की पसंद और नापसंद को जानते हैं. हमारे और उनके बीच बहुत अच्छी समझ है. वह हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करते हैं.’
अश्विन ने अपने इस जवाब से मचाई हलचल
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप 2023 में केवल एक मैच खेला है. रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में मौका मिला था. रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद पूरा टूर्नामेंट बेंच पर ही बिताया. हालांकि रविचंद्रन अश्विन को इस बात से कोई शिकायत नहीं है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘यह किसी और की जगह पर खड़े होने और चीजों को उसके नजरिए से देखने जैसा है. अगर मैं रोहित की जगह होता, तो विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलने के बारे में 100 बार सोचता. यह टीम के लिए ठीक काम रहा था, तो तीन स्पिनरों के लिए एक तेज गेंदबाज को आराम क्यों दिया जाए.’
CJI asks lawyers to approach SC registry for urgent hearing of cases
NEW DELHI: The Chief Justice of India (CJI) Surya Kant on Monday asked the lawyers to approach the…

