KS Bharat India A Captain: आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय दो अभ्यास मैचों में भारत ए के कप्तान होंगे. बीसीसीआई ने दोनों मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया. भरत, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, मानव सुतार और वी कावेरप्पा दोनों मैच खेलेंगे. बंगाल के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन फिट होने पर ही टीम में होंगे.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज की अचानक खुली किस्मतआंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था. कर्नाटक के देवदत्त पड्डिकल को भी पहले मैच के लिये टीम में रखा गया है. यह मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले होगा. मुंबई के सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और तुषार देशपांडे भी 11 से 14 दिसंबर तक पहला मैच खेलेंगे.
रोहित शर्मा को वनडे और टी20 में दिया गया रेस्ट
दूसरा मैच 26 से 29 दिसंबर तक खेला जाएगा, जिसमें तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी खेलेंगे. बीसीसीआई ने 20 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले अंतर टीम मैच के लिए भी खिलाड़ियों की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद की सीरीज नहीं खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में हैं. BCCI ने टी20 टीम की कप्तानी की पेशकश किए जाने के बावजूद रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवरों के क्रिकेट से ब्रेक का आग्रह स्वीकार कर लिया है.
जसप्रीत बुमराह को टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया
साथ ही जसप्रीत बुमराह को 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के लिए रोहित की अगुवाई वाली टीम का उपकप्तान बनाया गया है. सीमित ओवरों के मुकाबलों से ब्रेक का विराट कोहली का आग्रह भी स्वीकार कर लिया गया है. सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल को क्रमश: टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि समझा जाता है कि अगर रोहित सबसे छोटे प्रारूप में खेलने का फैसला करते हैं तो हार्दिक पंड्या अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए स्वत: पसंद नहीं होंगे.
टीमें:
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: केएस भरत (कप्तान), साइ सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, तुषार देशपांडे.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: केएस भरत (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुतार, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, नवदीप सैनी.
अंतर टीम तीन दिवसीय मैच के लिए टीम: रोहिम शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुतार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वी कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी.
Netanyahu seeks new Trump meeting over Iran missile threat concerns
Huckabee says Iran’s ‘ultimate goal is to destroy the US’ U.S. Ambassador to Israel Mike Huckabee, speaking at…

