Uttar Pradesh

TRAI का कर्मचारी बनकर युवती को लगाया फोन, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की दी धमकी, ठग लिए 11 लाख रुपये



नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों ने आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया. उन्होंने युवती से कथित तौर पर 11.11 लाख रुपये भी ठग लिए. युवती ने 30 नवंबर को इसकी शिकायत साइबर थाने में की. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती सीजा टीए सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में रहती है. नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पास 13 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) का कर्मचारी बताया. उसने युवती से कहा कि वह उसे धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा देगा.

इस तरह की धमकी देकर उसने युवती को उसके घर में एक ही कमरे में 8 घंटे रहने को मजबूर कर दिया. इसके बाद उसने युवती के खाते से 11.11 लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है.
.Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 07:39 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top