Sports

IND vs NZ Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara have in bad form selectors may not give him another chance |IND vs NZ: सेलेक्टर्स नहीं करेंगे इन दो खिलाड़ियों की गलती माफ! खत्म होने की कगार पर करियर



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में ड्रॉ हो गया था. इस मैच में दो खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके टीम में होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बेंच स्ट्रेथ पर कई युवा उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं. खराब फॉर्म की वजह से इन खिलाड़ियों के करियर पर भी तलवार लटक गई है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
अजिंक्य रहाणे 
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था, इसी वजह से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहले मैच में कप्तानी की. विराट की गैरमौजूदगी में उन पर रन बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो इसमें बिल्कुल ही नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में रहाणे ने 35 रन और दूसरी पारी में चार रन ही बनाए. उनका बल्ला काफी दिनों से खामोश है और वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. रहाणे ने भारत के लिए 79 टेस्ट मैचों में 4795 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर रहाणे खराब प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है. 
चेतेश्वर पुजारा 
कभी भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके लिए रन बनाना ऐसा हो गया है जैसै लोहे के चने चबा रहे हों. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पुजारा अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली पारी में उन्होंने 26 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन ही बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें कई मौके दे चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा उनकी जगह लेने को तैयार बैठे हैं. अगले मैच में विराट कोहली की भी वापसी होनी है. ऐसे में हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर खेलते हुए दिखाई दें. पुजारा ने भारत के लिए खेलते हुए 91 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 6542 रन बनाए हैं. 

कीवी टीम रही मैच ड्रॉ करने में सफल
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया. कानपुर के ग्रीन पार्क में कीवी टीम के आखिरी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने गजब का संयम दिखाया और आखिरी विकेट गिरने नहीं दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, रचिन रवींद्र 18 और एजाज पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.   
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Scroll to Top