Shan Masood Contract Grade : भारत की मेजबानी में हाल में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) खेला गया. इस आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अचानक से शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट कप्तानी सौंप दी गई और अब पीसीबी ने उनकी कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड में भी बदलाव किया है.
डी से मिली बी ग्रेडपाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) का कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को ‘डी’ की बजाय ‘बी’ कैटेगरी का कर दिया गया. उनकी कप्तानी में टीम टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी से हटने के बाद 34 साल के शान मसूद को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल के खत्म होने तक 15 नवंबर को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी.
पीसीबी ने बताई अपनी नीति
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ‘डी’ की बजाय ‘बी’ कैटेगरी का कर दिया है. बोर्ड की यह नीति है कि ए या बी कैटेगरी से नीचे के करार वाला क्रिकेटर अगर कप्तान बनता है तो कप्तान रहने तक उसका करार बी कैटेगरी का होगा.’
टेस्ट में जड़े हैं 4 शतक
शान मसूद ने अभी तक के अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट खेले हैं जिनमें 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1597 रन बनाए हैं. पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 14 दिसंबर से सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले 6 से 9 दिसंबर तक कैनबरा में प्रैक्टिस मैच खेला जाना है. (PTI से इनपुट)
BJP leader shot dead in Bihar hours after deputy CM said criminals would be driven out in three months
PATNA: A Bharatiya Janata Party (BJP) leader was shot dead by unidentified criminals in Bihar’s Samastipur district, hours…

