Sports

14 बार मार पर मार खाकर भी नहीं बदले तेवर, अब ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के सपने देख रही PAK टीम| Hindi News



Australia vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेलना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नए साल पर 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी में खेला जाएगा. 
14 बार मार पर मार खाकर भी नहीं बदले तेवरपाकिस्तान की टीम 1999 से लेकर 2019 तक ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट मैच हारी है. यह एक मेहमान टीम का किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को साल 1999 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपने घर में पाकिस्तान को 2004 में भी 3-0 से हराया, साल 2009 में भी 3-0 से हराया, साल 2016 में फिर 3-0 से हराया और साल 2019 में फिर 2-0 से पीटा. 
अब ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के सपने देख रही PAK टीम
साल 2023-2024 में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 बार मार पर मार खाकर भी पाकिस्तान की टीम के तेवर नहीं बदले हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद कंगारुओं की धरती पर इस बार इतिहास रच देने का दम भर रहे हैं. शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस बार हमारे पास इतिहास बदलने का मौका है. हमें इस बार वहां 400 रन बनाने होंगे और 20 विकेट भी चटकाने होंगे. साल 2019 के दौरे पर हम ऐसा करने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस बार हमारे पास इतिहास रचने का अवसर है.’



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top