Australia vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेलना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नए साल पर 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी में खेला जाएगा.
14 बार मार पर मार खाकर भी नहीं बदले तेवरपाकिस्तान की टीम 1999 से लेकर 2019 तक ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट मैच हारी है. यह एक मेहमान टीम का किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को साल 1999 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपने घर में पाकिस्तान को 2004 में भी 3-0 से हराया, साल 2009 में भी 3-0 से हराया, साल 2016 में फिर 3-0 से हराया और साल 2019 में फिर 2-0 से पीटा.
अब ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के सपने देख रही PAK टीम
साल 2023-2024 में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 बार मार पर मार खाकर भी पाकिस्तान की टीम के तेवर नहीं बदले हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद कंगारुओं की धरती पर इस बार इतिहास रच देने का दम भर रहे हैं. शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस बार हमारे पास इतिहास बदलने का मौका है. हमें इस बार वहां 400 रन बनाने होंगे और 20 विकेट भी चटकाने होंगे. साल 2019 के दौरे पर हम ऐसा करने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस बार हमारे पास इतिहास रचने का अवसर है.’
J&K reservation policy draws criticism as open merit gets 192 of 480 medical officer posts
SRINAGAR: Jammu and Kashmir’s existing reservation policy has once again come under scrutiny after the Health and Medical…

