Uttar Pradesh

Up Weather Update: सर्दी की दस्तक…यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ में गुरुवार की सुबह जोरदार बारिश के साथ हुई. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार देर रात से ही शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दो दिसंबर तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक पाकिस्तान से चलकर आया पश्चिमी विक्षोभ यहां से गुजर रहा है जिस कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 नवंबर गुरुवार को ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही भी रहेगी. उन्होंने बताया कि दो दिसंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

कब थमेगी बारिश?लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिसंबर के बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा और कोहरे की चादर में लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले छुप जाएंगे. कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में होगी.

आज आपके जिले का तापमान लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बाकी शहरों का हालबरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 08:12 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top