World Cup 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़का है. केविन पीटरसन का कहना है कि ये भारत का दुर्भाग्य था कि वर्ल्ड कप फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हो गया. केविन पीटरसन ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से सामना होने के कारण भारतीय टीम काफी दबाव में थी, जिससे वह आखिर में यह मुकाबला हार गई.
इस दिग्गज ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमककेविन पीटरसन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से जब आप ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हैं, जैसा कि मैंने अपने करियर में कई बार किया है, तो काम आसान नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिद्वंदी है तथा उनके पास फाइनल मे पासा पलटने और अपने अनुकूल परिणाम हासिल करने की क्षमता है.’ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर आउट हो गई तथा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बना.
वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर किया ऐसा कमेंट
केविन पीटरसन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी होते हैं और यह भारत का दुर्भाग्य था कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फील्डिंग और शानदार गेंदबाजी की. इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो 230 या 240 का लक्ष्य पर्याप्त नहीं था.’ पीटरसन ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को खौफनाक करार दिया और कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंचेगी. केविन पीटरसन ने कहा,‘भारत जब टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेल रहा था तो मैंने कहा था कि यह दोनों टीम फाइनल में पहुंचेंगी. इंग्लैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.’ (Source Credit – PTI)
Authorities caution against private apps’ AQI data after T20I washout in Lucknow
Following the cancellation of the fourth T20I between India and South Africa due to poor visibility caused by…

