Uttar Pradesh

जबरदस्त लाभ देगा शुक्र का राशि परिवर्तन, गुरु-शनि का भी साथ 8 राशियों का बदलेगा भाग्य! ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: यूं तो शुक्र ग्रह का गोचर हर महीने ही होता है, लेकिन 30 नवंबर को होने वाला शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत खास है. इस बार शुक्र का यह परिवर्तन सभी राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो इसका शुभ प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ेगा. दैत्य गुरु शुक्र के इस खास गोचर के पीछे सबसे बड़ा कारण देवगुरु बृहस्पति हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 30 नवंबर को रात्रि 1:40 मिनट पर अपनी वर्तमान कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि शुक्र की अपनी ही राशि है. यही वजह है कि शुक्र चार राशियों के लिए मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे. इस राजयोग पर देवगुरु की दृष्टि भी होगी, जो इसके फल को कई गुना बढ़ा देगी.

इन योगों का भी निर्माण करेंगे शुक्रअयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि एक खास योग और बनने जा रहा है. शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करते ही शुक्र का शनि के साथ नवम-पंचम योग भी बनेगा. यह योग भी अत्यंत शुभ है. क्योंकि शनि शुक्र के मित्र माने गए हैं. ऐसे में उन 8 राशियों को भी शुक्र लाभ देने वाले हैं, जो मालव्य राजयोग का फल नहीं पाएंगे. ऐसे में सभी 12 राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर उत्तम साबित होने जा रहा है. इस गोचर में कर्क, मेष, मकर, तुला के लिए मालव्य योग तो मिथुन, कन्या, धनु, कुंभ के लिए लक्ष्मी प्रदायक योग शुक्र बनाएंगे. कुल 8 राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर बहुत बढ़िया होने जा रहा है.

मेष राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए मालव्य राजयोग का निर्माण करेगा. धन संबंधित तमाम परेशानियां दूर होंगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ के साथ बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर उत्तम होगा. प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी. शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो लाभ होगा. धन के कई रास्ते खुलेंगे. भाग्य सहायक होगा और आय में जबरदस्त वृद्धि होगी.

कर्क राशि: इस राशि के जातक के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि यहां भी शुक्र मालव्य योग का निर्माण करेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी, समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी, रुका धन वापस मिलेगा. घर-प्रापर्टी से जुड़े काम पूरे होंगे.

कन्या राशि: शुक्र का गोचर कन्या राशि के जातकों को भी धन लाभ कराने वाला है.  लंबे समय से रुका धन मिलेगा. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी, नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन के चांस हैं. व्यापार में वृद्धि होगी. बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

तुला राशि: इस राशि पर ही शुक्र का गोचर हो रहा है और यहां भी मालव्य योग का निर्माण होगा. व्यक्तित्व में निखार आएगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. मुसीबतें दूर होंगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली और धन आगमन के श्रोत बढ़ेंगे.

धनु राशि: शुक्र इस राशि के जातकों के लिए भी खुशहाली लेकर लेकर आ रहे हैं. जबरदस्त धन लाभ के संकेत हैं. हर मुराद पूरी होगी. करियर में सफलता मिलेगी, लंबे समय से रुका काम और पैसा दोनों वापस मिलेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी.

मकर राशि: इस राशि के लिए भी शुक्र मालव्य योग का निर्माण करेंगे. व्यापार में जबरदस्त वृद्धि, नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. जीवन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म होगा. निजी क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिलेगी.

कुंभ राशि: इस राशि के लिए यह गोचर भाग्य प्रदायक है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. भाग्य की वजह से मेहनत सफल होगी. धन आगमन के रास्ते खुलेंगे.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top