Uttar Pradesh

डायबिटीज की छोड़िए चिंता…चाव से खाइए मीठा! एनएसआई ने तैयार की Low GI वाली शुगर



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: लोगों को मीठा खाने का शौक तो बहुत रहता है. लेकिन डायबिटीज के डर से लोग शक्कर का सेवन कम ही करते है. लेकिन अब आपको शुगर से परहेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कानपुर के नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट ने एक खास प्रकार की शुगर की तकनीक विकसित की है जिससे लोगों को शक्कर के सेवन से डायबिटीज का खतरा बेहद कम हो जाएगा. इस शक्कर के सेवन से शुगर लेवल नियंत्रण बाहर नहीं होगा बल्कि यह सीमा रेखा के अंदर ही रहेगा.आपको बता दें कि कानपुर के नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में शुगर को लेकर तरह-तरह के शोध किए गए हैं. वहीं यहां पर 1 साल से लो जीआई वाली शुगर को बनाने का शोध चल रहा था. जिसमें संस्थान के विशेषज्ञों को कामयाबी मिल गई है. उन्होंने कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली शुगर उत्पादन की तकनीक विकसित की है. इस तकनीक की खासियत यह है कि इस तैयार शुगर से डायबिटीज का खतरा नहीं रहेगा बल्कि लोगों में विटामिन ए की कमी को भी यह शुगर पूरी करेगी.चीनी पर की जा रही रिसर्चनेशनल शुगर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर नरेंद्र मोहन ने बताया कि एक साल से लो जीआई वाली शुगर बनाने के लिए संस्थान में शोध चल रहा था. जिसमें अब जाकर सफलता मिली है. इसमें श्रुति शुक्ला और स्वेच्छा सिंह की टीम ने सीनियर शोध करता अनुष्का कनोडिया की देखरेख में यह सफलता हासिल की है.बनाई गई है केमिकल फ्री शुगरवहीं ग्लाइसेमिक इंडेक्स की बात की तो यह वह स्तर होता ह, जो भोजन कोच शुगर के अनुसार वर्गों में बनता है. जिसका जआई जितना अधिक होगा, उसे शुगर होने का खतरा उतना ही ज्यादा होगा. वहीं जिस चीज में जी आई वैल्यू कम होगी. उसमें शुगर का खतरा कम होगा. इसी वजह से जो यह शक्कर तैयार की गई है यह काम की वाली है. इसी वजह से इसका सेवन करने से किसी भी तरीके की डायबीटीज की दिक्कत नहीं होगी और लोग मीठे का भी मजा भरपूर ले सकेंगे..FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 21:03 IST



Source link

You Missed

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

What Supreme Court said on stray dogs menace, relocation and public safety
Top StoriesNov 8, 2025

वह उच्चतम न्यायालय क्या कहा है कुत्तों की भीड़बाजी, स्थानांतरण और सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक श्रृंखला के निर्देश जारी किए हैं जो गैर-जिम्मेदार कुत्तों के मुद्दे का…

Scroll to Top