Uttar Pradesh

अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 123 छात्र-छात्राओं को मिले स्वर्ण पदक, खिले चेहरे



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के हाथों से 123 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.समारोह में कुल 123 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिसमें 30 कुलपति स्वर्ण पदक, 76 कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं दानस्वरूप 17 स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए. वहीं राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी. कहा कि शिक्षा और ज्ञान को सही मायने आप सभी को सिद्ध करना होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है, जिससे समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में व्यापक स्तर पर सुधार हो.स्वर्ण पदक पाकर छात्रों के चेहरे खिलेगोल्ड मेडलिस्ट छात्र उन्नति सिंह ने बताया कि हम बैचलर आफ टेक्नोलॉजी बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं और हम आज गोल्ड मेडल पाए हैं. हमें बहुत खुशी है. इसका श्रेय हम माता-पिता और सभी गुरुजनों को देना चाहते हैं. आगे हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं डॉ. दिव्या प्रियदर्शी बताती हैं कि गोल्ड मेडल प्रकार बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस सफलता का श्रेय हम अपने माता-पिता को देना चाहते हैं. हालांकि हमने यह नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब प्रदेश की राज्यपाल हमें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी. हमें आज बहुत गर्व है..FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 22:15 IST



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top