Sports

gautam gambhir statement rahul dravid and support staff contract extension as coach indian cricket team | Gautam Gambhir: ‘आप पूरे स्पोर्ट स्टाफ को बदलना नहीं…’, द्रविड़ के हेड कोच बने रहने पर गंभीर ने यूं किया रिएक्ट



Gambhir Statement on Dravid’s Head Coach Extension: वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया था. अब BCCI ने इसको एक्सटेंड कर दिया है. बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. BCCI के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने टीम के साथ आगे हेड कोच के रूप में काम करने को लेकर सहमति जाहिर कर दी है. हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि उनका कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रियागौतम गंभीर ने न्यूज एजेंसी ANI पर बात करते हुए कहा, ‘यह अच्छी बात है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है और आप पूरे सपोर्ट स्टाफ को बदलना नहीं चाहते. यह अच्छी बात है कि राहुल ने इसे स्वीकार कर लिया है. उम्मीद है कि हम अपना दबदबा कायम रखेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, जैसा कि भारत ने लंबे समय से किया है. टी20 फॉर्मेट अलग और चुनौतीपूर्ण है. उम्मीद है कि राहुल और स्पोर्ट स्टाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्हें बधाई.’
द्रविड़ ने दिया था ये बयान
हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल को बढ़ाने के मौके पर राहुल द्रविड़ ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बेहद यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं. इस पूरी यात्रा के दौरान ग्रुप के भीतर समर्थन अभूतपूर्व रहा है. ड्रेसिंग रूम में हमने जो कल्चर स्थापित किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. यह एक ऐसी संस्कृति है जो विजय या प्रतिकूलता के क्षणों में भी लचीली बनी रहती है. हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है. हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह सही प्रक्रिया का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना है. जिसका सीधा प्रभाव रिजल्ट पर पड़ा है.’
BCCI का किया धन्यवाद 
राहुल द्रविड़ ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने और उनपर लगातार भरोसा जताने के लिए BCCI का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस भूमिका की मांगों के कारण घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है. मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की सराहना करता हूं. इन सब के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमूल्य रही है.’



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top