Health

vitamin d deficiency makes bones weaker and baldness know vitamin d rich foods samp | हड्डियों का चूरा बनाने लगती है इस Vitamin की कमी, पुरुष भी होने लगते हैं गंजे, इन फूड्स से होती है पूर्ति



Vitamin D deficiency: शरीर के लिए हर विटामिन जरूरी है. लेकिन विटामिन डी का महत्व अलग है. क्योंकि, विटामिन-डी की कमी के कारण कई सारी समस्याएं होने लगती हैं. इस विटामिन की कमी हड्डियों को कमजोर बनाने लगती है, तो पुरुषों को गंजा बना देती है. वहीं, शरीर बार-बार बीमार पड़ने लगता है. आइए जानते हैं कि शरीर में विटामिन डी की कमी कैसे पूरी कर सकते हैं और इसके लक्षण क्या हैं.
ये भी पढ़ें: Spinach Benefits: इस वक्त जरूर खाएं पालक की सब्जी, पूरे परिवार को मिलेगा फायदा, ये बीमारियां रहेंगी दूर
Symptoms of Vitamin D Deficiency: विटामिन-डी की कमी के लक्षणहेल्थलाइन के मुताबिक, शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-
हड्डियों की डेंसिटी घटने लगती है और उनमें गड्ढे होने लगते हैं
पुरुषों व महिलाओं में बाल उड़ने लगते हैं, जिसके कारण गंजापन आता है
बार-बार बैक्टीरियल व वायरल इंफेक्शन हो जाता है
थकान और कमजोरी आने लगती है
हड्डियों व कमर में दर्द होने लगता है
डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं
घाव व जख्म जल्दी ठीक नहीं होते
मसल्स दर्द करने लगती हैं
वजन बढ़ने लगता है
एंग्जायटी होने लगती है, आदि
ये भी पढ़ें: Diet for Adults: एडल्ट लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानें पूरी डाइट
Vitamin D Rich Foods: विटामिन-डी की कमी को पूरा करने वाले फूडविटामिन डी को प्राप्त करने का सबसे बढ़िया तरीका सुबह और शाम के समय धूप लेना है. लेकिन, धूप के साथ विटामिन-डी से भरपूर फूड्स (vitamin d rich foods) को भी खाना चाहिए. जैसे-
दूध में कैल्शियम के साथ विटामिन-डी भरपूर मात्रा में होता है. लेकिन, इस विटामिन के लिए गाय का दूध ज्यादा फायदेमंद होता है. रोजाना एक गिलास गाय का दूध पीएं.
मशरूम के अंदर विटामिन बी1, बी2, बी5 के साथ विटामिन सी, मैग्नीशियम और विटामिन डी भी मौजूद होता है.
संतरा भी विटामिन सी के साथ विटामिन डी का बेहतरीन स्त्रोत है.
इसके अलावा, नॉन-वेजिटेरियन लोग कोड लिवर ऑयल, अंडे का पीला भाग, सैल्मन मछली आदि से भी विटामिन-डी की कमी पूरी की जा सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top