Sports

india vs australia 4th t20i raipur stadium records pitch report weather report playing 11| India vs Australia: रायपुर में होगा IND-AUS चौथा T20I मैच, जानें पिच रिपोर्ट-स्टेडियम रिकॉर्ड से लेकर मौसम तक का हाल



Raipur Stadium Records: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच होगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. एक तरफ भारत इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी. रायपुर के मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसी रहेगी मौज, कैसा रहेगा मौसम, स्टेडियम के कैसे हैं आंकड़े. आइए आपको सब कुछ बताते हैं.
ऐसी है रायपुर की पिचरायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच होना है. यह स्टेडियम अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होस्ट करेगा. पिच की बात करें तो गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है. हालांकि, ओस यहां बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते हैं. इस घास वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को स्पिन के मुकाबले ज्यादा मदद मिलती है. 
कैसा रहेगा मौसम?
रायपुर में 1 दिसंबर को मौसम रिपोर्ट देखें तो शाम के समय धुंध छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो खेल के दौरान अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि, मैच वाले दिन से पहले से पहले बारिश हो सकती है, लेकिन मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसलिए, फैंस को इस मैच में पूरा लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है. बारिश के इस मैच में खलल डालने के कोई आसार नहीं हैं.
ऐसे हैं स्टेडियम के रिकॉर्ड्स 
बात करें इस स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की तो अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच यहां आयोजित नहीं हुआ है. सिर्फ एक ही इंटरनेशनल मैच हुआ है, वो वनडे फॉर्मेट में इसी साल हुआ था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ढेर कर 8 विकेट से यह मैच अपने नाम किया था. इस स्टेडियम में अब तक 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि चेज करने वाली टीम 16 मैच जीतने में कामयाब रही है. यहां पर हाइएस्ट टीम टोटल 206 रन है वहीं, लोवेस्ट टीम टोटल 92 रन है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई.
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मकडर्मोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शार्ट, केन रिचर्डसन.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top