Uttar Pradesh

Husband Wife News: बेडरूम में पत्‍नी के ही आते ही भाग जाता था पत‍ि… वाइफ पहुंची थाने और बोली- मेरा हैसबैंड…



शादी के पत‍ि-पत्‍नी के नोकझोक के क‍ई क‍िस्‍से आपने सुने होंगे और देखें होंगे लेक‍िन उत्‍तर प्रदेश के गाज‍ियाबाद में थोड़ा अलग सा मामला पुल‍िस के सामने आया है. पत्‍नी ने आरोप लगाया है क‍ि बेडरूम में जब पत‍ि के पास जाती हूं तो मेरा पत‍ि मुझसे दूर भागता है. हालांक‍ि पत‍ि और पत्‍नी दोनों डॉक्‍टर हैं. मह‍िला डॉक्‍टर ने पत‍ि के ख‍िलाफ केस दर्ज कराया है. पुल‍िस इस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है क‍ि गाजियाबाद में एक महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर के मुताबिक, उसका पत‍ि डॉक्टर है और वह नपुंसक है. महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. मह‍िला डॉक्‍टर ने बताया क‍ि शादी के बाद जब वह बेडरूम में जाती थी तो उसका पत‍ि वहां से भाग जाता था.

दूल्‍हे को छोड़… पुल‍िस ने बजाया बारात‍ियों का बैंड, जानें नोएडा के चर्च‍ित बारात की कहानी 

इतना ही नहीं मह‍िला डॉक्‍टर ने अपने पत‍ि पर मारपीट का भी आरोप लगया है. मह‍िला डॉक्‍टर का आरोप है क‍ि उसका पत‍ि उसे दाम्पत्य सुख नहीं देता है. पत्‍नी का आरोप है क‍ि उसका विवाह 2021 में गौतमबुद्ध नगर निवासी डॉक्टर से हुआ मगर शादी के बाद से ही उसे दाम्पत्य सुख नहीं मिला है.

मह‍िला डॉक्‍टर ने बताया क‍ि दोनों का यह दूसरा व‍िवाह था और शादी में उनकी तरफ से लाखों रुपये खर्च क‍िए गए थे. शादी विधि विधान से हुई थी मगर शादी के 2 साल के भीतर ही दोनों के बीच अलगाव हो गया. महिला डॉक्टर ने पत‍ि के ख‍िलाफ मारपीट और दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
.Tags: Ghaziabad News, Husband and wifeFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 15:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

यूपी में घने कोहरे के साथ शीतलहर लहर का अटैक, विजिबिलिटी जीरो, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत से आसार नहीं नजर आ रहें है.प्रदेश में शीतलहर के…

Scroll to Top