Team India World Record: गुवाहटी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस हाई-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के नायक रहे ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज शतक जड़ते हुए 48 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली. भले ही इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही युवा बिग्रेड ने कंगारू टीम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारत ने तोड़ा कंगारुओं का वर्ल्ड रिकॉर्डभारतीय टीम ने इस मैच में 223 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया एक देश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 5 बार 200+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में 6 बार 200+ स्कोर बनाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 बार टी20I में यह कारनामा किया है.
T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट
6 बार – भारत vs ऑस्ट्रेलिया5 बार – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड5 बार – इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका5 बार – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड5 बार – साउथ अफ्रीका vs भारत
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा पहला T20I शतक
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ा. यह उनके T20I करियर का पहला शतक रहा. ऋतुराज ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के भी लगाए. इसके साथ ही ऋतुराज T20I में शतक लगाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बने. इनसे पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, सुरेश रैना, विराट कोहली, दीपक हुडा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ये कमाल कर चुके हैं. हालांकि, ऋतुराज के शतक पर मैक्सवेल की आतिशी सेंचुरी भारी पड़ी.
मैच का लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़(नाबाद 123 रन) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मैक्सवेल की तूफानी पारी में भारतीय गेंदबाजों की एक न चली और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मैच जीत लिया. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी इस मैच विनिंग पारी में 8 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

